|
यूक्रेन में ज़ोरदार प्रदर्शन जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूक्रेन में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के परिणाम का विरोध कर रहे विपक्ष के हज़ारों समर्थकों ने दूसरे दिन सरकारी दफ़्तरों को घेरकर रखा. इसके अलावा कई हज़ार लोग राजधानी कीव के केंद्र में प्रधानमंत्री विक्टोर यानूकोविच की आधिकारिक जीत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे हैं फिर भी शहर में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. विपक्ष के नेता विक्टोर युशचेन्को मतदान में धाँधली के आरोप लगा रहे हैं और उन्होंने पुलिस से सहयोग की अपील की है. उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया, “यूक्रेन को आपकी ज़रूरत है, हमारा साथ दीजिए.” शपथ ग्रहण इससे पहले यूक्रेन की संसद में यानूकोविच ने अपने पार्टी समर्थकों के साथ शपथ लिया और बाहर खड़े दो लाख लोगों ने लाउड स्पीकरों पर उनकी आवाज़ सुनी. यानूकोविच को रूस का समर्थन हासिल है और उन्होंने विरोध प्रदर्शनों की आलोचना करते हुए कहा है कि कुछ कट्टरपंथी देश को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने कहा है कि रविवार को हुए चुनावों में गड़बड़ी हुई थी. अमरीका और यूरोपीय संघ ने तुरंत चुनावों की समीक्षा करने की अपील की है. यानूकोविच रूस के समर्थक माने जाते हैं लेकिन विपक्ष के नेता युशचेन्को यूरोपीय संघ और नैटो के साथ करीबी रिश्तों के पक्ष में हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने इस मसले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का आग्रह किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||