|
यूक्रेन में आम हड़ताल की अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूक्रेन के विपक्षी नेता विक्टोर युशचेन्को ने चेतावनी दी है कि देश गृह युद्ध के कगार पर खड़ा है. युशचेन्को का ये बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन के चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री विक्टोर यानूकोविच को राष्ट्रपति चुनाव में विजयी घोषित कर दिया है. राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के विरोध में राजधानी कीव में जुटे अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए विपक्षी नेता विक्टोर युशचेन्को ने चुनाव आयोग के फ़ैसले के विरोध में आम हड़ताल का आह्वान किया. उन्होंने हड़ताल के साथ-साथ अवज्ञा आंदोलन की भी अपील की. पिछले तीन दिनों से युशचेन्को के समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अमरीका के विदेश मंत्री कोलिन पॉवेल ने कहा कि अमरीका चुनाव नतीजे को वैध नतीजे के रूप में स्वीकार नहीं कर सकता. लेकिन प्रधानमंत्री विक्टोर यानूकोविच ने अपने छोटे टेलीविज़न संबोधन में अपने को राष्ट्रपति बताया है और कहा है कि वे विपक्ष की शिकायत सुनने को तैयार हैं. आम हड़ताल युशचेन्को के एक क़रीबी सहयोगी ने बताया है कि विपक्ष ने अपने समर्थकों से सभी सरकारी इमारतों को घेर लेने, रेल और सड़क यातायात में अवरोध खड़ा करने की अपील की है. हवाई अड्डों का भी घेराव करने की उनसे अपील की गई है. विपक्षी पार्टी स्कूल और कॉलेजों को भी बंद करने की अपील कर रही है.
विरोध प्रदर्शनों और हड़ताल की अपील के साथ-साथ विपक्ष का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी. तीन दिनों से राजधानी कीव में जुटे अपने हज़ारों समर्थकों को संबोधित करते हुए युशचेन्को ने कहा, "हम अभी भी चुनावी नतीजे को आधिकारिक नहीं मानते." पश्चिमी देशों के समर्थक समझे जाने वाले युशचेन्को का दावा है कि मतदान में धाँधली की गई. उन्होंने चुनाव आयोग की घोषणा को उनका 'ताज़ा अपराध' बताया. इस बीच सरकार समर्थक लोग भी सड़कों पर उतर आए हैं और दोनों गुट एक-दूसरे के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे हैं. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद कुछ सरकार समर्थकों ने शैम्पेन पीकर जीत का जश्न मनाया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||