|
फ़्रांस मेडिकल रिकॉर्ड सौंपने को राज़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस ने कहा है कि वह दिवंगत फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात का मेडिकल रिकॉर्ड उनके भतीजे नसीर अल किदवा को सौंपने के लिए तैयार है. नसीर अल किदवा शुक्रवार को पेरिस पहुँचने वाले हैं. फ़्रांसीसी अधिकारियों ने अभी तक अराफ़ात का मेडिकल रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं किया है. उनका कहना है कि फ़्रांसीसी गोपनीयता क़ानून के तहत यह रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. अब फ़्रांसीसी सरकार का कहना है कि अराफ़ात के भतीजे और संयुक्त राष्ट्र में फ़लस्तीनी पर्यवेक्षक नसीर अल किदवा को रिकॉर्ड देखने की अनुमति दे दी जाएगी. गुरुवार को फ़लस्तीनी विदेश मंत्री नाबिल साथ ने कहा था कि किदवा का अराफ़ात का मेडिकल रिकॉर्ड देखने का अनुरोध एक रिश्तेदार की हैसियत से है. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि अराफ़ात की पत्नी सूहा अराफ़ात ने इसके लिए अपनी सहमति दी या नहीं. एक सप्ताह पहले फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात का पेरिस के एक सैनिक अस्पताल में निधन हो गया था. लेकिन उनकी बीमारी को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है क्योंकि कभी भी उनकी बीमारी के बारे में खुल कर नहीं बताया गया. फ़्रांस द्वारा अराफ़ात के भतीजे को रिकॉर्ड सौंपने के बाद अब यह उन पर निर्भर होगा कि वे इसे सार्वजनिक करना चाहेंगे या नहीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||