|
मारग्रेट हसन की 'हत्या' का वीडियो | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि इराक़ में बंधक बनाई गई महिला सामाजिक कार्यकर्ता मारग्रेट हसन की हत्या को दिखानेवाला वीडियो टेप सही मालूम पड़ता है. इस टेप के बारे में ब्रितानी विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा,"हम अब ये मान रहे हैं कि शायद उनकी हत्या कर दी गई है". मारग्रेट हसन के इराक़ी पति तहसीन हसन ने अपनी पत्नी के शव को सौंपे जाने की अपील की है ताकि उन्हें दफ़नाकर वे उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर सकें. मूल रूप से आयरलैंड की निवासी मारग्रेट हसन का एक अज्ञात गुट ने 19 अक्तूबर को बग़दाद में अपहरण कर लिया था. वे पिछले कई वर्षों में केयर इंटरनेशनल नामक संस्था के साथ काम करती रहीं और वे बग़दाद से राहत कार्यों का संचालन कर रही थीं. वीडियो टेप इराक़ में बंधक बनाई गईं सामाजिक कार्यकर्ता मारग्रेट हसन की 'हत्या' किए जाने वाले वीडियो कैसेट की जानकारी पत्रकारों को मारग्रेट हसन के पति ने दी. तहसीन हसन ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि वीडियो किस हद तक सच्चा है, उन्होंने अपहर्ताओं से अपील की कि वे बताएँ कि उनकी पत्नी के साथ क्या सलूक किया गया है. मारग्रेट हसन के परिवार के लोगों ने एक बयान जारी करके कहा है कि उन्होंने इस सच को स्वीकार कर लिया है कि मारग्रेट की हत्या कर दी गई है. अगर मारग्रेट हसन की हत्या की ख़बर पक्की हुई तो यह पहली घटना होगी जब इराक़ में अपहर्ताओं ने किसी महिला बंधक की हत्या की हो. मारग्रेट हसन एक सम्मानित महिला रही हैं और उन्हें एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाना जाता रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||