|
कॉलिन पॉवेल मध्य पूर्व जाएंगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली और फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल अगले सप्ताह मध्य पूर्व का दौरा करने वाले हैं. फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात की मौत के बाद कॉलिन पॉवेल की इस यात्रा को काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ग़ौरतलब है कि यासिर अराफ़ात का पेरिस के एक अस्पताल में 11 नवंबर को निधन हो गया था. बीबीसी के मध्य पूर्व संवाददाता जेम्स रेनॉल्ड्स के अनुसार इसराइली और फ़लस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल एक सप्ताह के अंदर मध्य पूर्व का दौरा करेंगे. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने अभी तारीख़ों की पुष्टि नहीं की है लेकिन इतना कहा है कि वे पॉवेल की मध्य पूर्व यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. कॉलिन पॉवेल क़रीब डेढ़ साल के बाद मध्य पूर्व का दौरा करेंगे. यह यात्रा ऐसे माहौल में हो रही है जब ब्रिटेन और अमरीका दोनों ने ही फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात की मौत के बाद इसराइल और फ़लस्तीनियों के संघर्ष नई नज़र से देखने की पहल की है. बुश प्रशासन काफ़ी लंबे समय से यासिर अराफ़ात के साथ कोई भी बातचीत करने इनकार करता रहा है और बाद में अमरीका ने उनके साथ सभी स्तर पर संपर्क समाप्त कर दिए थे. इसलिए कॉलिन पॉवेल की इस यात्रा से यह संदेश जाता है कि अमरीकी यासिर अराफ़ात के उत्तराधिकारियों के साथ बातचीत के लिए तैयार है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||