|
बुश-ब्लेयर को शांति की उम्मीद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को 'दूरदृष्टि वाला नेता' बताते हुए कहा है कि वे दोनों मध्य पूर्व में शांति स्थापना के लिए मिलजुलकर काम करेंगे. टोनी ब्लेयर पहले ऐसे विश्व नेता हैं जिन्होंने जॉर्ज बुश के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उनसे मुलाक़ात की है. व्हाइट हाउस में शुक्रवार को एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में बुश ने कहा कि वह इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह लोकतंत्र के प्रचार-प्रसार के लिए यूरोपीय नेताओं के साथ भी काम करने के इच्छुक हैं. जॉर्ज बुश ने कहा कि ब्रिटेन के साथ अमरीका के रिश्ते "कभी भी इतने मज़बूत नहीं रहे हैं" और उन्होंने ब्रितानी प्रधानमंत्री की "चट्टान की तरह अडिग" नेता बताकर तारीफ़ की. मुबारकबाद ब्लेयर ने बुश को दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने पर मुबारकबाद दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसराइल और फ़लस्तीनी लोगों के बीच शांति स्थापना के प्रयासों में नई जान फूँकने के मामले में उनकी मुलाक़ात 'बहुत महत्वपूर्ण समय' में हो रही है. जॉर्ज बुश ने कहा, "हम फ़लस्तीनी लोगों के लिए एक लोकतांत्रिक, स्थिर और स्वतंत्र देश की स्थापना के इच्छुक हैं. हम एक यहूदी देश के रूप में इसराइल की सुरक्षा के लिए भी संकल्पबद्ध हैं." "दोनों देशों का साथ-साथ शांति और सुरक्षा के माहौल में सहअस्तित्व का लक्ष्य सिर्फ़ एक ही तरीक़े से हासिल किया जा सकता है और वो है - लोकतंत्र, सुधार और क़ानून के शासन का रास्ता." इससे पहले अमरीका में ब्रिटेन के पूर्व राजदूत सर क्रिस्टोफ़र मेयर ने बीबीसी से कहा कि अब टोनी ब्लेयर पर यह दबाव है कि वह "कुछ ऐसे ठोस सबूतों के साथ स्वदेश लौटें कि इस दोस्ती में उनका समुचित प्रभाव नज़र आ रहा है." ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री रॉबिन कुक ने गार्डियन अख़बार में लिखा है, "टोनी ब्लेयर को अब अमरीका के नए प्रशासन में सिर्फ़ सुर मे सुर मिलाने वाले के स्थान पर अपनी नई भूमिका तलाशनी होगी." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||