|
जॉन एशक्राफ्ट ने दिया इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के अटार्नी जनरल जॉन एशक्राफ्ट ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. व्हाइट हाउस ने इसकी घोषणा करते हुए यह भी बताया कि वाणिज्य मंत्री डॉन इवांस ने भी अपना पद छोड़ दिया है. पिछले मंगलवार को राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा चुने जाने के बाद बुश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले ये दोनों पहले मंत्री हैं. एशक्राफ्ट ने पत्र के जरिए इस्तीफा दिया है जिसमें कहा गया है कि अपराध और आतंक से अमरीकी जनता की सुरक्षा का निर्धारित लक्ष्य पूरा किया गया है. वाशिंगटन में मौजूद संवाददाताओं का कहना है कि चूंकि बुश दूसरा कार्यकाल शुरु कर रहे है इसलिए मंत्रिमंडल से और भी इस्तीफे आ सकते हैं ताकि बुश चाहें तो फेरबदल कर सकें. बीबीसी संवाददाता इयान पैनल के अनुसार एशक्राफ्ट और इवांस के इस्तीफे वाशिंगटन की राजनीति को समझने वालों के लिए आश्चर्यजनक नहीं है. बुश प्रशासन में आलोचना को महत्व देने वालों में से एत एशक्राफ्ट ने राष्ट्रपति बुश को हाथ से लिखे पांच पृष्ठों के पत्र में कहा है कि " आतंक और अपराध से अमरीकी जनता की सुरक्षा का उद्देश्य पूरा हुआ है. " एशक्राफ्ट लिखते हैं " हालांकि मुझे लगता है कि न्याय विभाग नए नेतृत्व और नई प्रेरणा के साथ बेहतर काम कर सकेगा." उधर वाणिज्य मंत्री ने बुश को लिखे पत्र में कहा है कि " आपका दूसरा कार्यकाल बेहतर होगा इसमें शक नहीं लेकिन मुझे दुख है कि मेरे घर वापस जाने का समय हो गया है. " बुश प्रशासन की शुरुआत 2000 में हुई थी और उसी समय से 60 वर्षीय एशक्राफ्ट और 58 वर्षीय इवांस ने बुश के साथ काम किया है. इन इस्तीफों के जवाब में राष्ट्रपति ने कहा है कि एशक्राफ्ट और इवांस ने बेहतरीन काम किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||