|
जीत के बाद जॉर्ज बुश का भाषण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जॉर्ज बुश को दोबारा अमरीका का राष्ट्रपति चुन लिया गया है. विजयी होने के बाद अपने भाषण में राष्ट्रपति बुश ने कहा के अमरीकी नागरिकों ने उनपर जो भरोसा किया है उसने उन्हें और विनीत बना दिया है. यहाँ पेश है जॉर्ज बुश का पूरा भाषण: आप सबका धन्यवाद. यहाँ आने के लिए आपका शुक्रिया. बीती रात काफ़ी लंबी थी और महान भी. लोगों ने भारी संख्या में मतदान किया और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई. इससे पहले दिन में सीनेटर केरी ने फ़ोन करके मुझे मुबारकबाद दी. फ़ोन पर हमारी अच्छी बातचीत हुई और बातचीत में वह बहुत शालीन थे. सीनेटर केरी ने एक बेहतरीन चुनाव अभियान चलाया और वह ख़ुद और उनके समर्थक अपने प्रयासों पर गर्व कर सकते हैं. लारा और ख़ुद मैं सीनेटर केरी और टेरेसा और उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएँ देते हैं. अमरीका बोला है और हमारे देश के नागरिकों ने जो भरोसा और आस्था मुझमें दिखाई है उसके लिए में बहुत विनीत हूँ. इस भरोसे के साथ सभी अमरीकियों की सेवा करने की ज़िम्मेदारी भी साथ आई है और मैं आपके राष्ट्रपति के तौर पर उन ज़िम्मेदारियों को निभाने की पूरी कोशिश करूँगा. शुक्रगुज़ार बहुत से लोगों का शुक्रिया अदा करना है और उसमें मेरा परिवार सबसे पहले आता है. लारा मेरी ज़िंदगी का प्यार है. मैं ख़ुश हूँ कि आप सबका प्यार भी उन्हें मिला है. मैं अपनी बेटियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने अपने पिता के चुनाव अभियान में हिस्सा लिया. मैं अपने भाइयों और बहन की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करता हूँ. ख़ासतौर पर मेरे माता-पिता ने जो प्यार और समर्थन दिया, उसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूँ. मैं उपराष्ट्रपति और लिन और उनकी बेटियों का शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने इतनी कड़ी मेहनत की और हमारी टीम का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा बने. उपराष्ट्रपति ने बुद्धिमानी और सम्मान के साथ देश की सेवा की है और मैं उनके साथ काम करते हुए गौर्वान्वित महसूस करता हूँ. मैं अपनी चुनाव अभियान टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ. मैं आप सबका भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ कि आपने इतनी मेहनत की. मैं यह देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूँ कि हमारी टीम कितनी मेहनती और कौशल से भरपूर रही है. मैं चेयरमैन मार्क रेसिकॉट और अभियान प्रबंधक केन मेहलमैन और कार्ल रोव का भी शुक्रिया अदा करता हूँ. दुआएँ मैं एड गिलेस्पी का भी शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने पार्टी का इतना प्रभावशाली नेतृत्व किया. मैं पूरे देश में अपने लाखों समर्थकों का भी शुक्रिया अदा करता हूँ. आपने जो प्यार दिया और जो दुआएँ कीं, मैं उसके लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूँ.
मैं उस सबके लिए आपका शुक्रिया अदा करता हूँ जो आपने चुनावी रैलियों में आने के लिए वक़्त निकाला, पार्टी के बैनर लगाए, पड़ोसियों से बात की और मतदान के लिए वक़्त निकाला. और चूँकि आपने बहुत ही असाधारण काम किया, हम आज उसका जश्न मना रहे हैं. एक पुरानी कहावत है, "अपनी ताक़त के मुताबिक़ कामों के लिए दुआएँ मत माँगिए बल्कि अपने कामों की बराबर ताक़त के लिए दुआ माँगिए." चार ऐतिहासिक वर्षों में अमरीका को महान काम मिले हैं और उन ज़िम्मेदारियों का साहस और ताक़त के साथ सामना किया है. परिवार और आस्था हमारे लोगों ने देश की अर्थव्यवस्था की ऊर्जा बहाल की है और एक नई तरह की लड़ाई में हिम्मत और संयम दिखाया है. हमारी सेना दुश्मन को न्याय के सामने लाई है और अमरीका के लिए सम्मान अर्जित किया है. हमारे राष्ट्र ने ख़ुद की हिफ़ाज़त की है और पूरी मानवता की आज़ादी सुनिश्चित की है. मैं ऐसे अनोखे देश की नेतृत्व करने में गर्व महसूस करता हूँ, और मैं इसे आगे ले जाने में गौर्वान्वित महसूस करता हूँ. चूँकि हमने कठिन परिश्रम किया है, हम आशावाद के एक नए दौर में दाख़िल हो रहे हैं. हम अपनी आर्थिक प्रगति जारी रखेंगे. हम अपने कुछ पुराने हो चुके कर ढाँचे में सुधार करेंगे. हम अगली पीढ़ी के लिए सामाजिक सुरक्षा ढाँचे को मज़बूत करेंगे. सम्मान हम पब्लिक स्कूलों को बेहतरीन बनाने की कोशिश करेंगे और हम परिवार और आस्था के अपने मूल्यों को क़ायम रखेंगे. हम इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में लोकतंत्र के विकास में मदद करेंगे ताकि वे मज़बूत हो सकें और अपनी आज़ादी की हिफ़ाज़त कर सकें. और उसके बाद हमारे सैनिक अर्जित सम्मान के साथ स्वदेश लौट आएंगे. अपने अच्छे दोस्तों की मदद से हम आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई अपनी राष्ट्रीय ताक़त के तमाम संसाधनों के बल पर जारी रखेंगे ताकि हमारे बच्चे आज़ादी और शांति के माहौल में जी सकें. इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सभी अमरीकियों के व्यापक सहयोग की ज़रूरत होगी, इसलिए आज मैं उस हर आदमी से कहना चाहता हूँ जिसने मेरे प्रतिद्वंद्वी के लिए मतदान किया. इस राष्ट्र को ज़्यादा मज़बूत और बेहतर बनाने के लिए, मुझे आपके सहयोग की ज़रूरत होगी और मैं इसे हासिल करने के लिए काम करुँगा. आपका भरोसा जीतने के लिए मैं वो सब कुछ करुँगा जो मैं कर सकता हूँ. नया कार्यकाल पूरे राष्ट्र तक पहुँचने का एक नया मौक़ा है. हमारा एक देश है, एक संविधान है और एक भविष्य है जो हमें एक डोर में बाँधता है. और जब हम साथ मिलकर काम करते हैं तो अमरीका की महानता की कोई सीमा नहीं है. टैक्सस मैं टैक्सस के लोगों के ज़िक्र के साथ अपने भाषण का समापन करता हूँ. हम लंबे अरसे से एक दूसरे को जानते हैं और आप ही ने मुझे इस यात्रा पर भेजा. टैक्सस में ही मैंने अपने देश के चरित्र का सबक़ सीखा : बलवान और ईमानदार और दिन की शुरूआत की तरह आशावादी. मैं अपने राज्य के अच्छे लोगों का हमेशा ही शुक्रगुज़ार रहूँगा. और आगे जो भी रास्ता हो, वह रास्ता मुझे अपने घर ही ले जाएगा. एक अभियान समाप्त हुआ है और संयुक्त राज्य अमरीका विश्वास और आस्था के साथ आगे बढ़ रहा है. मैं अपने देश के लिए एक महान समय की उम्मीद कर रहा हूँ और मैं अपने काम के लिए उत्साहित हूँ. आप पर ईश्वर की कृपा हो, ईश्वर अमरीका पर मेहरबान हो. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||