BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 नवंबर, 2004 को 15:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सवाल अराफ़ात की संपत्ति का
अराफ़ात और सुहा
माना जाता है अराफ़ात के धन की जानकारी सुहा को भी है
जैसे जैसे फ़लस्तीनी नेता यासिर अराफ़ात के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ने के साथ यह सवाल उठने लगा था कि उनकी मौत के बाद करोड़ों डॉलर की राशि का क्या होगा जो उनके नियंत्रण में है.

विशेषज्ञों का मानना है कि जब अराफ़ात फ़लस्तीनी मुक्ति संगठन(पीएलओ) के अध्यक्ष थे, उन वर्षों के दौरान व्यापार और टैक्स के ज़रिये बड़ी राशियाँ सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाती रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि फ़लस्तीनी प्रशासन को वर्ष 2000 से प्रति वर्ष एक अरब डॉलर से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहायता मिलती रही है.

फ़ोर्ब्स पत्रिका ने यासिर अराफ़ात की संपत्ति को 30 करोड़ डॉलर के क़रीब आँका है.

यासिर अराफ़ात के पास कितना धन है यह अटकलों का विषय बना हुआ है, महत्वपूर्ण मुद्दा यह है कि इसमें उनकी निजी संपत्ति कितनी है और फ़लस्तीनी सार्वजनिक कोष का हिस्सा कितना है यह स्पष्ट नहीं है.

इसराइल-फ़लस्तीन सूचना एवं अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉक्टर गरशन बास्किन कहते हैं, चुनिंदा लोग ही जानते हैं कि इस बारे में वास्तविकता क्या है.

यासिर अराफ़ात की पत्नि सुहा ने पहले ही कह दिया था कि वो नहीं चाहतीं कि फ़लस्तीनी प्रधानमंत्री अहमद कुरई और अन्य मंत्री यासिर अराफ़ात से अस्पताल में मिलें.

यह अटकलें भी गर्म है कि सुहा अराफ़ात और फ़लस्तीनी नेताओं के बीच टकराव का एक कारण अराफ़ात के बैंक खातों का नियंत्रण भी रहा है.

मगर डॉक्टर बास्किन का मानना है कि सुहा अराफ़ात का यासिर अराफ़ात के धन और बैंक खातों पर कोई नियंत्रण हो, ऐसा नहीं लगता.

कितना धन

पीएलओ के एक पूर्व वित्त मंत्री जावेद अल ग़ुसैन ने एक समाचार एजेंसी को दिये इंटरव्यू में कहा कि 1980 के दशक में अरब देशों से फ़लस्तीन राष्ट्रीय कोष को सालाना 20 करोड़ डॉलर मिलते थे. इसके तहत यासिर अराफ़ात को हर महीने एक करोड़ डॉलर का चेक मिलता था.

News image
क्या अराफ़ात के उत्तराधिकारियों का सारी संपत्ति पर नियंत्रण हो पाएगा

लंदन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ ओरिएंटल एंड अफ़्रीकन स्टडीज़ के प्रोफ़ेसर मुश्ताक़ ख़ान का कहना है 1994 में इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच हुए ओस्लो समझौते के तहत ऐसी प्रणाली बनाई गई जिसके अंतर्गत फ़लस्तीनियों से इकठ्ठा किए गए टैक्स की राशि अराफ़ात के निजी बैंक खातों में जमा की जाती थी.

डॉक्टर ख़ान का कहना है कि इसके बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पूरी जानकारी भी थी. ऐसा इसलिए किया गया था ताकि उस समय यासिर अराफ़ात द्वारा उठाए जा रहे कदमों का कई फ़लस्तीनी नेताओं की ओर से भी विरोध हो रहा था.

कूटनीतिज्ञों का मानना था कि यासिर अराफ़ात का इस धन पर नियंत्रण हो तो वो राजनीतिक सौदेबाज़ी के लिए इसका इस्तेमाल कर पाएँगे.

आगे जब अंतरराष्टीय मुद्रा कोष और यूरोपीय संघ ने यह सवाल उठाने शुरु किए कि उनके द्वारा दी गई सहायता राशि का क्या हुआ तो एक जाँच शुरु की गई.

सुधारवादी वित्तमंत्री सलाम फ़याद ने पूरे मामेला का लेखा-जोखा देखा और पाया गया कि 90 करोड़ डॉलर का हिसाब नहीं मिल रहा है.

हालाँकि बाद में फ़याद ने कहा कि इसका काफ़ी सारा हिस्सा ढाँचागत परियोजनाओं में लगाया गया है या व्यापार में निवेश किया गया है.

मगर अभी काफ़ी सारा धन है जिसका ठीक ठीक पता नहीं है.

डॉक्टर बास्किन का कहना है कि एक व्यक्ति हैं जो इस पर रौशनी डाल सकते हैं और वो हैं यासिर अराफ़ात के आर्थिक सलाहकार मोहम्मद रशीद जो पेरिस पहुँचे दल में शामिल थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>