|
बुश और केरी के आरोप-प्रत्यारोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी जॉन केरी ने अल-क़ायदा नेता ओसामा बिन लादेन के नए वीडियो संदेश की पृष्ठभूमि में एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. एक दिन पहले ही अल-जज़ीरा पर प्रसारित एक वीडियो में ओसामा बिन लादेन को अमरीकी जनता को संबोधित करते दिखाया गया है. अल-क़ायदा नेता ने चेतावनी दी है कि अपनी कथित ग़लत नीतियों के कारण अमरीका हमलों से सुरक्षित नहीं है. शनिवार को बुश ने मिशिगन में अपने समर्थकों को संबोधित करने से पहले वीडियो संपर्क के ज़रिए अपने सुरक्षा सलाहकारों से विचार विमर्श किया. चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में बुश ने कहा कि चुनाव परिणामों से आतंकवाद के ख़िलाफ़ अमरीका की लड़ाई की दिशा तय होगी. बुश ने कहा, " हज़ारों निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादी अब भी ख़तरनाक हैं और हमले करने पर तुले हैं. इस चुनाव का परिणाम आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई की दिशा तय करेगा." उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में अपने प्रतिद्वंद्वी केरी पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया. बुश ने कहा युद्ध के दौरान और संकट की घड़ी में केरी ने हर क़ीमत चुकाने की प्रतिबद्धता दिखाने के बजाय पीछे हट जाने का आरोप लगाया. दूसरी ओर केरी ने एक बार फिर बुश पर ओसामा बिन लादेन को पकड़ने का मौक़ा गँवाने का आरोप लगाया. विस्कोंसिन में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केरी ने कहा कि वह आतंकवाद के ख़िलाफ़ बुश से बेहतर नेतृत्व दे सकते हैं. उन्होंने कहा, "जब ओसामा बिन लादेन और अल-क़ायदा के लोगों को तोरा-बोरा के पहाड़ों में घेर लिया गया था, उन्हें पकड़ने का काम अफ़ग़ानिस्तान के उन लड़ाकों को सौंप दिया गया जो सप्ताह भर पहले हमारे ख़िलाफ़ लड़ रहे थे." हालाँकि केरी ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ पूरे देश के एकजुट होने की बात भी की. उन्होंने कहा, "अमरीकी के रूप में हम एकजुट हैं. कोई डेमोक्रेट नहीं, न कोई रिपब्लिकन. हम सब अमरीकी हैं. ओसामा बिन लादेन और अन्य आतंकवादियों को नष्ट कर देने के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||