|
सद्र समर्थक हथियार डालने सामने आए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में राजधानी बग़दाद के निकट सद्र सिटी में शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों ने हथियार सौंपना शुरू कर दिया है. इस विद्रोहियों को रॉकेट लाँचरों, गोलों और मशीनगनों के बदले पैसे दिए जा रहे हैं. एक समझौते के तहत राजनीतिक बंदियों को छोड़ दिया जाएगा और पुनर्निर्माण की राशि इस इलाक़े में लगाई जाएगी. अमरीकी सैनिकों ने भी सद्र सिटी में सैनिक कार्रवाई और हवाई हमला न करने पर सहमति जताई है. अन्य घटनाओं में एक इराक़ी चरमपंथी गुट अंसार-अल-सुन्ना ने अपनी वेबसाइट पर एक तुर्की ठेकेदार और उनके इराक़ी अनुवादक का सिर काटकर हत्या करने का वीडियो जारी किया है. उधर दक्षिणी बग़दाद में एक रॉकेट हमले में दो अमरीकी सैनिक मारे गए हैं और पाँच अन्य घायल हो गए हैं. जबकि मूसल में अमरीकी सैनिक वाहन पर आत्मघाती हमले में दो इराक़ी नागरिकों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. हथियार सौंपे 20 लाख की आबादी वाले सद्र सिटी की स्थिति पहले से ही काफ़ी ख़राब रही है और यहाँ बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है.
ख़बर है कि इराक़ी सरकार ने 50 करोड़ डॉलर की बड़ी राशि इस इलाक़े के पुनर्निर्माण पर ख़र्च करने का वादा किया है. लेकिन इस साल अप्रैल से ही यहाँ सद्र समर्थकों और अमरीकी सैनिकों के बीच भारी लड़ाई शुरू हो गई थी. सद्र सिटी के दो पुलिस स्टेशनों और एक काउंसिल की इमारत को सद्र समर्थकों ने अपना ठिकाना बना लिया था. अमरीकी सैनिकों ने हथियार सौंपने के बदले सद्र सिटी पर हमला करना बंद कर दिया है और विद्रोहियों से वादा किया गया है कि सद्र सिटी में बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी. अमरीकी सैनिकों ने पाँच दिनों में सद्र समर्थकों को हथियार डालने को कहा है. एक इराक़ी नेशनल गॉर्ड के कैप्टन ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया, "एक हथियार के बदले विद्रोहियों को 50 डॉलर दिए जा रहे हैं." सद्र सिटी में विद्रोहियों के संघर्ष ख़त्म कर हथियार सौंपने के समझौते की घोषणा शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के एक वरिष्ठ सहयोगी ने की. उन्होंने बताया कि इराक़ सरकार जेल में बंद मुक़्तदा सद्र की मेहदी सेना के सदस्यों को रिहा करने के लिए तैयार हो गई है. इसके बदले में उनका गुट अमरीकी और इराक़ी फ़ौज पर हमले करना बंद कर देगा और भारी तथा मध्यम कोटि के हथियार सौंप देगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||