|
इराक़ में ब्रितानी बंधक की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में बंधक बनाए गए ब्रितानी नागरिक केन बिगली के परिजनों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अपहर्ताओं ने उनकी हत्या कर दी है. इससे पहले अपहर्ताओं ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें बिगली की हत्या से ठीक पूर्व दिया गया उनका बयान दिखाया गया है. केन बिगली के भाई फिलिप ने कहा, "हम अब यह पक्के तौर पर कह सकते हैं कि उनकी हत्या का पक्का सबूत हमें मिल चुका है." इस हत्या का समाचार मिलने के तुरंत बाद ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि "जिन लोगों ने ऐसा नृशंस काम किया है वे घृणा के पात्र हैं." ब्रिटेन के शहर लिवरपूल में रहने वाले केन बिगली को 16 सितंबर को इराक़ में तौहीद और जिहाद नाम के दो चरमपंथी संगठनों ने बंधक बना लिया था. फिलिप बिगली ने कहा है कि परिवार तीन सप्ताह से इंतज़ार की पीड़ा झेल रहा था और अब वह पीड़ा असह्य दुख में बदल गई है. लिवरपूल से बिगली परिवार के सदस्यों ने यही कहा है कि "इस मुश्किल हालत में ब्रितानी सरकार ने जो कुछ भी संभव था वह किया." सदमा ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा कि "यह एक नृशंस कृत्य है, परिवार को तीन सप्ताह के इंतज़ार के बाद इतना दुखद समाचार सुनना पड़ा है, मेरी संवेदना उनके साथ है." अब तक मिली ख़बरों के अनुसार केन बिगली की हत्या गुरूवार को लतीफ़िया इलाक़े में की गई जो बग़दाद के पास है. केन बिगली को आख़िरी बार एक वीडयो ब्रॉडकास्ट में पिछले सप्ताह देखा गया था जिसमें उन्होंने ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मदद की अपील थी. बिगली परिवार ने कई बार अपहर्ताओं से उन्हें छोड़ देने की अपील की थी लेकिन उनकी अपील नहीं सुनी गई. ज़ाहिर है, बिगली की हत्या की ख़बर मिलने के बाद उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है और उनकी 82 वर्षीय बीमार माँ का घर पर ही इलाज चल रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||