|
ब्रितानी बंधक बिगली का नया वीडियो | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि यदि ब्रितानी नागरिक केन बिगली के अपहर्ता उनकी सरकार से संपर्क करते हैं तो वे फ़ौरन जवाब देंगे. लेकिन उनके दफ़्तर ने स्पष्ट किया है कि इसका मतलब ये नहीं कि ब्रिटेन अपहर्ताओं से सौदेबाज़ी करेगा. इराक़ में दो हफ़्ते से बंधक बने ब्रितानी इंजीनियर केन बिगली को अरबी टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा पर दिखाया गया है. प्रधानमंत्री ब्लेयर ने कहा कि अभी तक सरकार अपहरणकर्ताओं से संपर्क करने में नाकाम रही है और अपहरणकर्ताओं ने भी ऐसी कोई कोशिश नहीं की है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि केन बिगली को छुड़ाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. प्रधानमंत्री ब्लेयर ने ये भी कहा कि केन बिगली का वो नया वीडियो देख कर उन्हें बेहद दुःख पहुँचा है जो तौहीद अल जेहाद नाम के चरमपंथी गुट ने जारी किया है. नया वीडियो अरबी टेलीविज़न चैनल अल जज़ीरा पर प्रसारित किए गए बिगली से संबंधित वीडियो में केन बिगली को एक लोहे के पिंजरे में बंद दिखाया गया है. उन्होंने नारंगी रंग के कपड़े पहन रखे हैं और उन्हें प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से मदद माँगते दिखाया गया है. वीडियो में बिगली प्रधानमंत्री ब्लेयर से अपील कर रहे हैं कि अपहर्ताओं की माँग मानते हुए इराक़ की जेलों में बंद सभी महिला क़ैदियों को छोड़ दिया जाए. ये वीडियो देखने के बाद प्रधानमंत्री ब्लेयर ने कहा कि पहले ही दो अमरीकी बंधकों का सिर काट चुके ये चरमपंथी इराक़ी नहीं बल्कि "विदेशी आतंकवादी" हैं. जून से ही अमरीका ने तौहीद अल जेहाद गुट के नेता अबु मुसाब अल ज़रक़ावी के सिर पर ढाई करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है. ये रक़म उतनी ही है जितनी ओसामा बिन लादेन के सिर पर है. उधर इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी कह चुके हैं कि वे अपहरण करने वाले चरमपंथी गुटों से बात नहीं करेंगे. ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ कह चुके हैं कि चरमपंथियों ने बिगली को भयानक स्थिति में रखा है लेकिन इसके बावजूद ब्रितानी सरकार अपने रुख़ में कोई बदलाव नहीं करेगी. इस बीच बिगली के संबंधियों ने भी इराक़ी चरमपंथियों से अपील की है कि वे बिगली को छोड़ दें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||