|
बग़दाद में आत्मघाती हमलाः 11 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी राजधानी में पेट्रोलियम मंत्रालय और पुलिस भर्ती केंद्र के पास हुए आत्मघाती हमले में 11 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. धमाका इतना ज़ोरदार था कि पेट्रोलियम मंत्रालय की इमारत के बाहर एक बड़ा गढ्ढा बन गया है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जबकि अमरीकी रक्षा मंत्री इराक़ में हैं और उन्होंने गठबंधन सैनिकों की संख्या में कटौती की बात कही है. अमरीकी रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड बिना किसी पूर्व घोषित कार्यक्रम के अचानक इराक़ पहुँचे हैं जहाँ उन्होंने अमरीकी सैनिकों से मुलाक़ात की है. अनबार हवाई अड्डे पर उन्होंने अमरीकी सेना के कमांडरों से मुलाक़ात की, इनमें फलूजा और रमादी के कमांडर भी शामिल थे जो इराक़ी विद्रोहियों के साथ संघर्ष में लगे हैं. अमरीकी रक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई कि इराक़ में गठबंधन सैनिकों की संख्या कम हो सकती है क्योंकि इराक़ी सेना तैयार हो रही है. उन्होंने कहा कि इराक़ में गठबंधन सैनिकों की संख्या में कटौती जनवरी में होने वाले चुनाव के बाद की जा सकती है. लेकिन उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि कोई भी फ़ैसला इराक़ में कानून व्यवस्था की स्थिति पर ही निर्भर करेगा. हमला राजधानी बग़दाद में पेट्रोलियम मंत्रालय के बाहर हुए आत्मघाती हमले के बाद बड़ी तादाद में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हमले का निशाना पेट्रोलियम मंत्रालय के बग़ल में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भी हो सकता है. अधिकारियों का कहना है कि मारे गए लोगों में पुलिस के रंगरूट भी शामिल थे. आत्मघाती हमले से पहले रविवार की सुबह ही पेट्रोलियम मंत्रालय की इमारत के बाहर एक रॉकेट भी गिरा था जिसकी चपेट में आकर चार लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||