|
'इराक़ निर्णायक दौर में पहुँच गया है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि इराक़ में 'निर्णायक समय' आ रहा है और जनवरी के चुनाव आने के साथ ही 'आतंकवादी हिंसा' और बढ़ सकती है. इराक़ में जनवरी में चुनाव प्रस्तावित हैं और जैसे-जैसे उन चुनाव की तारीख़ नज़दीक़ आ रही है बुश के अनुसार इराक़ में चरमपंथियों के हमलों का सामना करने के लिए अमरीका का वहाँ रहना काफ़ी ज़रूरी है. इराक़ के प्रधानमंत्री ईयाद अलावी से मुलाक़ात के बाद एक संयुक्त संवाददाता में बुश ने कहा कि 'इराक़ के चरमपंथी भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद' का हिस्सा ही हैं. बुश का कहना था, "अगर हम इराक़ में चरमपंथियों का सामना करना बंद कर दें तो वे अमरीका और दुनिया के अन्य स्वतंत्र देशों में हमलों की योजना बनाने के लिए स्वतंत्र हो जाएँगे." उधर अलावी ने कहा कि इराक़ के 18 प्रांत अगर कल ज़रूरी हो तो चुनाव के लिए तैयार हैं और हिंसा सिर्फ़ तीन ही प्रांतों तक सीमित है. अलावी का संबोधन इससे पहले अलावी ने अमरीकी संसद, कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा है कि उनका देश स्वतंत्रता और लोकतंत्र स्थापित करने में सफल हो रहा है. उन्होंने इसी सप्ताह दो अमरीकी बंधकों की हुई हत्या का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सफलता ऐसी परेशानियों के बावजूद मिल रही है. जिस चरमपंथी गुट ने ये दो हत्याएँ की हैं उन्होंने तीसरे बंधक की भी हत्या की धमकी दी है. ये बंधक ब्रितानी नागरिक है. अलावी का कांग्रेस के सभी सदस्यों ने खड़े होकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 'इराक़ को सद्दाम हुसैन से मुक्त कराने और अच्छे भविष्य' की ओर ले जाने में अमरीकी लोगों ने जो बलिदान दिया है उसके लिए इराक़ी लोग आभारी हैं. उनका कहना था, "हम इराक़ में सफल हो रहे हैं. इराक़ में कठिन संघर्ष हो रहा है मगर हम सफल हो रहे हैं." उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि लोगों को बंधक बनाने वालों के साथ किसी भी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी. अलावी का ये भी कहना था कि आगामी जनवरी में होने वाले चुनाव समय पर ही कराए जाएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||