|
तुर्की की सहयोग समाप्त करने की धमकी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की ने अमरीका के साथ इराक़ के बारे में सहयोग समाप्त करने की धमकी दी है. तुर्की ने शर्त लगाई है कि अमरीकी सेना इराक़ के तैल अफ़ार नगर पर हमला बंद करे. इराक़ के इस नगर में रहने वाले अधिकतर लोग तुर्की मूल के हैं. तुर्की के विदेश मंत्रि अब्दुल्ला ग़ुल ने कहा कि उन्होंने अमरीकी विदेश मंत्रि कॉलिन पॉवेल के साथ बाचतीत में ये चेतावनी दी है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यदि तुर्की अपना सहयोग समाप्त करता है तो उस क्षेत्र में अमरीकी सैनिक अभियान पर गंभीर असर पड़ सकता है. उधर अमरीका का कहना है कि सीरिया की सीमा से 75 किलोमीटर दूर स्थित तैल अफ़ार नगर को विदेशी चरमपंथी एक अड्डे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और वहाँ से इराक़ में और जगह दाख़िल हो रहे हैं. ये क्षेत्र अमरीकी सेना के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि व्यापार का केंद्र होने के साथ-साथ इधर से तुर्की अमरीकी सेना को मदद देता है. वहाँ स्थित इंसर्लिक हवाई अड्डे से अमरीकी सेना के विमान इराक़ में आने और बाहर जाने के लिए उड़ान भरते हैं. तैल अफ़ार नगर पर हवाई हमलों में गुरुवार को कई लोग मारे गए थे. अमरीका का कहना है कि विद्रोहियों पर हमला किया गया लेकिन तुर्की का कहना है कि ज़रूरत से ज़्यादा बल का इस्तेमाल किया गया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||