|
बग़दाद में संघर्ष, 20 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के इर्द-गिर्द भीषण संघर्ष में 20 इराक़ी मारे गए हैं जबकि 100 से भी अधिक के घायल होने की ख़बर है. इराक़ में अमरीका की मौजूदगी और नई अंतरिम इराक़ी सरकार का विरोध करने वाले लड़ाकुओं ने राजधानी के सर्वाधिक सुरक्षा वाले इलाक़े में रॉकेट से हमले किए हैं. कार बम के कई हमले हुए हैं और इनमें से एक अबू ग़रेब जेल के बाहर भी हुआ. कई हफ़्तों में बग़दाद में ये सबसे भीषण संघर्ष हुआ है. दजला नदी के पास की सड़क पर अमरीकी सैनिकों का विद्रोहियों से संघर्ष हो रहा है. इराक़ी लड़ाकुओं ने ज़बरदस्त सुरक्षा वाले अंतरराष्ट्रीय महत्त्व के इलाक़े में हमला किया किया है. एक रॉकेट तो फ़्रांस के दूतावास की कार पार्किंग वाले इलाक़े में गिरा मगर उसकी वजह से कोई हताहत नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक अमरीकी सैनिक वाहन सड़क पर जलता देखा जा सकता है. अबू ग़रेब जेल में लगभग 27,00 बंदियों को रखा गया है और पिछले दिनों बंदियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में ये जेल काफ़ी चर्चा में भी रही थी. एक कार ने जेल का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की. सुरक्षा जवानों ने वाहन को नष्ट कर दिया और उसमें एक बम भी था. अमरीकी हेलिकॉप्टरों ने कुछ ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया है. 'ग्रीन ज़ोन' इलाक़ा लगातार इराक़ी विद्रोहियों के निशाने पर बना रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||