|
अबू ग़रेब मामले में सैनिक को सज़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक अमरीकी सैनिक अदालत ने वहाँ अबू ग़रेब जेल में क़ैदियों से दुर्व्यवहार मामले में एक अमरीकी सैनिक को आठ महीने क़ैद की सज़ा सुनाई है. सैनिक ख़ुफ़िया विभाग के आर्मिन जे क्रूज़ नामक सैनिक ने स्वीकार किया कि उसने तीन क़ैदियों को निर्वस्त्र होने पर मजबूर कर, उन्हें यौन क्रिया की नकल कर दिखाने को बाध्य किया. पिछले साल अक्तूबर महीने में हुए इस कांड की तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें क्रूज़ की पहचान की गई. अब तक आठ अमरीकी सैनिकों को अबू ग़रेब मामले में दोषी पाया जा चुका है. ख़ुफ़िया विभाग का सैनिक क्रूज़ दोषी ठहराया जाने वाला सैनिक ख़ुफ़िया विभाग का पहला सैनिक है. बाकी सात सैनिक सेना पुलिस के सदस्य हैं. अदालत ने उसे आठ महीने की क़ैद के अलावा उसे 'स्पेशलिस्ट' से घटा कर 'प्राइवेट' ओहदे पर डाल दिया है. बुरे आचरण के कारण उसे सेवा से निकालने का भी आदेश दिया गया है. इराक़ से बीबीसी संवाददाता माइक डोंकिन के अनुसार दुर्व्यवहार के मामले सामने आने के बाद अबू ग़रेब जेल में कई तरह के सुधार कार्यक्रम चलाए गए हैं. लेकिन अब भी इस सवाल का जवाब सामने नहीं आ पाया है कि क़ैदियों से दुर्व्यवहार का सिलसिला किसके निर्देश पर शुरू हुआ था. अबू ग़रेब जेल में जो 2700 क़ैदी रखे गए हैं, उनमें से अधिकांश पर औपचारिक तौर पर कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||