BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 16 अगस्त, 2004 को 17:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी सैनिक वापस बुलाए जाएंगे
अमरीकी सैनिक
अमरीकी सैनिकों की तैनाती में बदलाव अगले 10 साल में लागू होगा
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने एशिया और यूरोप से बड़े पैमाने पर अपने सैनिकों की वापसी की योजना को मंज़ूरी दे दी है.

अमरीकी सैनिकों की तैनाती के बारे में इसे शीत युद्ध के बाद का सबसे बड़ा फ़ैसला माना जा रहा है.

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अगले 10 वर्षों में 70 हज़ार सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा क्योंकि या तो कई देशों में स्थित सैनिक ठिकानों को या तो बंद कर दिया जाएगा या फिर उन्हें दूसरे सैनिक ठिकानों में मिला दिया जाएगा.

योजना के अनुसार सैनिकों के परिवार के सदस्य और असैनिक कर्मचारी भी स्वदेश लौट आएँगे. इनकी संख्या क़रीब एक लाख है.

राष्ट्रपति बुश ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अमरीका इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में अपना मिशन पूरा करेगा और इस फ़ैसले से यहाँ सैनिकों की तैनाती पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

अमरीकी सैनिकों की स्थिति के बारे में तीन साल की समीक्षा के बाद राष्ट्रपति बुश ने कहा कि नई योजना से अमरीकी सैनिकों को दुनियाभर में तेज़ी से तैनात किया जा सकेगा और उनका प्रभावी इस्तेमाल भी हो सकेगा.

बचत

उन्होंने कहा कि इस बदलाव से अमरीका के रक्षा बजट में बचत होगी और सैनिकों के परिवारवालों का तनाव भी कम होगा.

उन्होने एक बार फिर इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक कार्रवाई के अपने फ़ैसले को जायज़ ठहराया.

बुश ने कहा, "सोवियत संघ से अब कोई ख़तरा नहीं है और इस कारण अमरीका अब नए ख़तरों से निपटने की तैयारी कर रहा है."

उन्होंने कहा कि वे यह भरोसा देना चाहते हैं कि अमरीकी सेना पूरी तरह तैयार है और भविष्य में किसी भी तरह के ख़तरे से निपट सकती है.

News image
बुश का कहना है कि इस फ़ैसले से बचत होगी

बीबीसी के कूटनीतिक मामलों के संवाददाता जॉनाथन मारकस मानते हैं इसके पीछे अमरीका के कुछ कूटनीतिक संकेत भी हैं जो आने वाले दिनों में काफ़ी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

जॉनाथन का मानना है कि 10 वर्ष बाद अमरीकी रक्षा मंत्रालय को ये एहसास हुआ है कि शीत युद्ध ख़त्म हो चुका है और अब पश्चिमी यूरोप में अपने सैनिकों की तैनाती से उसे कोई फ़ायदा नहीं होने वाला.

इसी तरह दक्षिणी कोरिया में भी अमरीकी सैनिकों की मौजूदगी उत्तर कोरिया के हमले से उसे बचाने के लिए बहुत मंहगी साबित हो रही है.

हालाँकि बुश की इस योजना को अमरीका की भविष्य की सुरक्षा ज़रूरतों के तहत बनाई गई नीति बताया जा रहा है लेकिन उनके विरोधियों का कहना है कि वे चाहे जो कहें लेकिन इससे इराक़ में अमरीकी सैनिको की मुश्किलें कम नहीं होने वाली.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>