BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 अगस्त, 2004 को 07:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
न्यूयॉर्क में बिखरी तिरंगे की छटा

न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग
हर देश की आज़ादी के मौक़े पर सजती है ये इमारत
भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर अमरीका की राष्ट्रीय और ऐतिहासिक धरोहर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को भारतीय तिरंगे के रंग में सजाया गया है.

दरअसल यहाँ दुनिया के हर देश के स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर उन्हीं देशों के राष्ट्रीय ध्वजों के रंग के बल्ब लगाए जाते हैं और सजाए जाते हैं.

अमरीका की राष्ट्रीय और ऐतिहासिक धरोहर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को गुरुवार रात से भारतीय तिरंगे के रंग में सजाया गया है.

रात के अंधेरे में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर चढ़ा तिरंगे का रंग देखते ही बनता है.

एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के प्रबंधन के एक अधिकारी का कहना है, "हम लोग विभिन्न मुल्कों की आज़ादी का दिन इसी तरह मनाते हैं. बहुत से लोग इस मौक़े पर सजी एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को देखने आते हैं."

भारतीय मूल के लोग प्रशासन के इस क़दम से काफ़ी ख़ुश हैं. सप्ताहंत की छुट्टियाँ होने के कारण बहुत से भारतीय एम्पायर स्टेट बिल्डिंग देखने पहुँच रहे हैं.

इन्हीं में से एक थे अरुणाचलम जो अपने परिवार के साथ ऊपर की मंज़िल तक गए. वे काफ़ी ख़ुश थे. उन्होंने कहा, "मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है. आज अमरीका जैसा जनतंत्र दुनिया के सबसे बड़े जनतंत्र भारत की आज़ादी को याद कर रहा है. यह विशेष दिन है."

विवाद

पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाया जाता है. इसके लिए एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को 20 से 22 अगस्त तक सजाया जाएगा.

भारत से पहले आने वाले पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर सजावट बाद में क्यों हो रही है इसे लेकर विवाद भी उठ खड़ा हुआ है.

 जब आप पाकिस्तान की आज़ादी मनाना चाहते हैं तो क़ायदे से 14 अगस्त को ही मनाए. एक सप्ताह बाद क्यों. एम्पायर बिल्डिंग की सजावट पाकिस्तान के लिए पहले होनी चाहिए थी. ये तो कोई बात नहीं हुई
अरशद अहमद

अरशद अहमद का कार्यालय एम्पायर बिल्डिंग के पास ही हैं और वे इस बात को सही नहीं मानते हैं.

वे कहते हैं, "जब आप पाकिस्तान की आज़ादी मनाना चाहते हैं तो क़ायदे से 14 अगस्त को ही मनाए. एक सप्ताह बाद क्यों. एम्पायर बिल्डिंग की सजावट पाकिस्तान के लिए पहले होनी चाहिए थी. ये तो कोई बात नहीं हुई."

पाकिस्तान के कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अगर ऐसा ही था तो 14 अगस्त से पहले ही पाकिस्तान के लिए एम्पायर बिल्डिंग की सजावट हो जानी चाहिए थी.

11 सितंबर के हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टॉवर ध्वस्त हो गए थे. उसके बाद अब एम्पायर स्टेट बिल्डिंग ही सबसे ऊँची इमारत हो गई है.

103 मंज़िला यह इमारत 1930 में बननी शुरू हुई थी और रिकॉर्ड समय एक साल 45 दिनों में ही बनकर तैयार हो गई थी.

इस इमारत की ऊँचाई 1453 फ़ीट है. इसकी 86वीं मंजिल पर एक डेक बना हुआ है जहाँ से लोग पूरे शहर का नज़ारा देख सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>