|
'लिबर्टी' को फिर खोला जा रहा है | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूयॉर्क के 'स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी' को एक बार फिर आम जनता के लिए खोला जा रहा है. ग्यारह सितंबर को हुए हमले के बाद से इसे बंद कर दिया गया था. सुरक्षा के कारणों से इस स्मारक को बंद कर दिया गया था लेकिन अधिकारी कह रहे हैं कि सुरक्षा की ताज़ा चेतावनी के बावजूद वे इसे जनता के लिए खोलने के लिए तैयार हैं. इस 305 फुट ऊँचे स्मारक के भीतर लोग ऊपर तक जा सकते हैं और न्यूयॉर्क शहर के विहंगम दृश्य का आनंद उठा सकते हैं. वहाँ जाने वाले लोगों की पहली बार जाँच तब की जाएगी जब वे लिबर्टी स्टेच्यू तक जाने के लिए फ़ेरी यानी नाव पर सवार होंगे और दूसरी बार तब जब वे इस स्मारक के भीतर प्रवेश करेंगे. दूसरी बार जो जाँच होगी उसमें लोगों को एक ऐसी मशीन से भी होकर गुज़रना पड़ेगा जो उनके कपड़ों के भीतर से हवा फेंकेंगी ताकि विस्फ़ोटक कणों का पता चल सके. अमरीका के आंतरिक मामलों के सहायक मंत्री क्रेग मैंसन ने कहा, "तमाम सुरक्षा चेतावनियों के बावजूद यदि हम लिबर्टी को खोलने जा रहे हैं तो यह महत्वपूर्ण है. यह दिखाता है कि स्वतंत्रता में कोई बाधा नहीं पहुँचा सकता." हालांकि लोग अभी भी स्मारक के सबसे ऊपरी हिस्से यानी प्रतिमा के ताज तक नहीं जा पाएंगे. अब जबकि 'लिबर्टी' को खोला जा रहा है अमरीका में अल-क़ायदा के हमलों को लेकर भारी सुरक्षा चिंताएँ हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||