|
वीडियो में दिखे 11 सितंबर के हमलावर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में जारी एक वीडियो में उन चार लोगों को हवाई अड्डे पर सुरक्षा जाँच के वक़्त दिखाया गया है, जिन्होंने बाद में एक विमान का अपचालन कर उसे पेंटागन की इमारत से टकराया था. सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर लगाए गए कैमरे से ली गई इन वीडियो तस्वीरों में सुरक्षा जाँच प्रक्रिया के दौरान अपचालकों को दिखाया गया है. अपचालकों की वाशिंगटन के डलास एयरपोर्ट पर अतिरिक्त जाँच की गई. इस वीडियोटेप में दिखाया गया कि चारों अपचालकों के मेटल डिटेक्टर से गुज़रने पर अलार्म बजा था जिसके बाद उनकी अलग से जाँच की गई. एक अपचालक के बैग की भी जाँच की गई. इसके बाद उन्हें विमान में जाने दिया गया. पाँचवें अपचालक को मेटल डिटेक्टर नहीं पकड़ सका. वीडियो और रिपोर्ट इस वीडियो तस्वीर को समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने एक क़ानूनी कंपनी से हासिल किया है. यह कंपनी 11 सितंबर के हमलों से प्रभावित परिवारों और निकट संबंधियों का प्रतिनिधित्व कर रही है. तस्वीरें ऐसे दिन जारी की गई हैं जब इन हमलों की जाँच करने वाले एक आयोग की अंतिम रिपोर्ट को पेश की जानी है. समझा जा रहा है कि इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अमरीकी अधिकारियों ने अल क़ायदा की योजनाओं को नाकाम करने के 10 अवसर गँवा दिए. मगर रिपोर्ट में न तो राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और न ही उनके पूर्ववर्ती बिल क्लिंटन पर विशेष रूप से कोई आरोप लगाया गया है. साथ ही ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आयोग अमरीका की खुफ़िया व्यवस्था में व्यापक सुधार की सिफ़ारिश करेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||