BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 जुलाई, 2004 को 01:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वीडियो में दिखे 11 सितंबर के हमलावर
अपचालकों तस्वीर
वीडियो ने सनसनी फैला दी है
अमरीका में जारी एक वीडियो में उन चार लोगों को हवाई अड्डे पर सुरक्षा जाँच के वक़्त दिखाया गया है, जिन्होंने बाद में एक विमान का अपचालन कर उसे पेंटागन की इमारत से टकराया था.

सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर लगाए गए कैमरे से ली गई इन वीडियो तस्वीरों में सुरक्षा जाँच प्रक्रिया के दौरान अपचालकों को दिखाया गया है.

अपचालकों की वाशिंगटन के डलास एयरपोर्ट पर अतिरिक्त जाँच की गई.

इस वीडियोटेप में दिखाया गया कि चारों अपचालकों के मेटल डिटेक्टर से गुज़रने पर अलार्म बजा था जिसके बाद उनकी अलग से जाँच की गई.

एक अपचालक के बैग की भी जाँच की गई. इसके बाद उन्हें विमान में जाने दिया गया.

पाँचवें अपचालक को मेटल डिटेक्टर नहीं पकड़ सका.

वीडियो और रिपोर्ट

इस वीडियो तस्वीर को समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने एक क़ानूनी कंपनी से हासिल किया है.

यह कंपनी 11 सितंबर के हमलों से प्रभावित परिवारों और निकट संबंधियों का प्रतिनिधित्व कर रही है.

तस्वीरें ऐसे दिन जारी की गई हैं जब इन हमलों की जाँच करने वाले एक आयोग की अंतिम रिपोर्ट को पेश की जानी है.

समझा जा रहा है कि इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि अमरीकी अधिकारियों ने अल क़ायदा की योजनाओं को नाकाम करने के 10 अवसर गँवा दिए.

मगर रिपोर्ट में न तो राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और न ही उनके पूर्ववर्ती बिल क्लिंटन पर विशेष रूप से कोई आरोप लगाया गया है.

साथ ही ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आयोग अमरीका की खुफ़िया व्यवस्था में व्यापक सुधार की सिफ़ारिश करेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>