|
पोलैंड ने नजफ़ की सुरक्षा कमान छोड़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने पोलैंड से दो इराक़ी प्रांतों में सुरक्षा की ज़िम्मेदारी वापस ले ली है. पोलैंड नजफ़ और क़दिसिया में बहुराष्ट्रीय बल का नेतृत्व कर रहा था. पोलैंड की सेना के एक बयान में कहा गया है कि इराक़ में तैनात अमरीकी जनरल जॉर्ज कैसी ने इलाक़े की सुरक्षा कमान अमरीकी मरीन सैनिकों को सौंपने का निर्देश दिया था. माना जाता है कि नजफ़ में सुरक्षा की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए यह फ़ैसला किया गया. इराक़ के तीन और प्रांतों में सुरक्षा की ज़िम्मेदारी बहुराष्ट्रीय बलों के ज़िम्मे है. नजफ़ में अब भी झड़पें चल रही है. नजफ़ की स्थिति वहाँ चरमपंथी शिया नेता मुक़्तदा सद्र के समर्थकों और अमरीकी सैनिकों के बीच लड़ाई में पिछले पाँच दिनों में अनेक लोग मारे गए हैं. अमरीकी सेना 350 से ज़्यादा चरमपंथियों को मारने का दावा कर रही है जबकि सद्र समर्थक मरने वालों की संख्या कहीं कम बता रहे हैं. सद्र ने नजफ़ छोड़ने से इनकार करते हुए कहा है कि वो अंतिम दम तक अमरीकियों का मुक़ाबला करेंगे. नजफ़ में लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब सद्र समर्थक मिलिशिया मेहदी आर्मी के सदस्यों की इराक़ी पुलिस के साथ भिड़ंत शुरू हुई. इसके बाद प्रांत के गवर्नर अदनान अल ज़ोरफ़ी ने अमरीकी सेना को सहायता के लिए बुला लिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||