|
भारी लड़ाई के बीच आम माफ़ी का ऐलान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के शिया बहुल शहर नजफ़ में शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों और अमरीकी सेनाओं के बीच शनिवार को तीसरे दिन भी भारी लड़ाई जारी है. इस बीच अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री इयाद अलावी ने हिंसा रोकने और साफ़-सुथरे समाज की स्थापना के प्रयासों के तहत एक महीने की आम माफ़ी देने का ऐलान किया है. नजफ़ के गवर्नर ने शिया लड़ाकुओं को शहर छोड़ने का आदेश भी दिया है. अलावी ने कहा है कि आम माफ़ी के दायरे में छोटे-मोटे अपराध, हल्के हथियार विस्फोटक सामग्री रखने और विद्रोही गतिविधियों में लगे लोगों की मदद करना या उन्हें धन देने जैसे अपराध शामिल हैं. उन्होंने कहा है कि हत्या, बलात्कार, लूटपाट और सरकारी इमारतों पर हमला करने वाले आम माफ़ी के दायरे से बाहर रहेंगे. अलावी ने कहा है कि देश का क़ानून ऐसे लोगों को समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का मौक़ा देगा जो उनके शब्दों में, "फ़िज़ूल कामों की वजह से अपनी ज़िंदगी बर्बाद करना चाहते हैं." लड़ाई शिया बहुल शहर नजफ़ में शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों और अमरीकी सेनाओं के बीच भारी लड़ाई जारी है. शुक्रवार को शहर के कई हिस्सों पर अमरीकी हेलिकॉप्टर और विमानों के हमले के बाद नजफ़ के गवर्नर ने अल-सद्र के समर्थकों को 24 घंटे के भीतर शहर छोड़ देने का आदेश दिया है. यह आदेश शनिवार को जारी किया गया. मगर इस बीच इराक़ के उपराष्ट्रपति इब्राहिम अल-जाफ़री का कहना है कि ऐसा आदेश इराक़ी सरकार की ओर से आना चाहिए था क्योंकि अल-सद्र के साथ संघर्ष सिर्फ़ नजफ़ तक ही सीमित नहीं रहकर नासिरिया, बसरा और बग़दाद के सद्र सिटी इलाक़े तक फैल गया है. अमरीकी सेना का दावा है कि उसने इस संघर्ष में 300 इराक़ी लड़ाकुओं को मार दिया है. वहीं उपराष्ट्रपति ने इस दावे के बाद कहा कि इतने लोगों को मार देना किसी देश के सभ्य निर्माण का तरीक़ा नहीं हो सकता. वैसे अमरीकी सेना के इस दावे के विपरीत अल-सद्र के प्रवक्ता का कहना था कि कुल 36 लोग मारे गए हैं. इराक़ी शहरों नासिरिया और समारा में भी हिंसा होने की ख़बर है और वहाँ भी कई इराक़ी मारे गए हैं. ताज़ा संघर्ष ताज़ा हिंसा बुधवार रात से शुरू हुई जब नजफ़ में शिया विद्रोहियों और अमरीकी सेना के बीच फिर से संघर्ष शुरू हुआ.
इसी साल जून के बाद से वहाँ हुआ ये सबसे बड़ा संघर्ष था. अमरीकी सेना ने कहा है कि इस संघर्ष में उनके दो सैनिक मारे गए. विद्रोहियों ने अमरीका का एक हेलिकॉप्टर भी गिरा दिया जिससे दोनों चालक घायल हो गए. इसके बाद गुरूवार को ही मुक़्तदा अल सद्र ने नजफ़ में संघर्ष विराम बहाल करने की अपील की थी. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ताज़ा हिंसा के थमने के आसार कम हैं क्योंकि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर हिंसा शुरू करने का आरोप मढ़ रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||