|
इराक़ में आत्मघाती हमला:70 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में राजधानी बग़दाद के निकट बक़ूबा में बुधवार को एक ज़बरदस्त आत्मघाती हमला हुआ जिसमें कम से कम 70 लोगों के मारे गए. ये हमला एक पुलिस थाने के बाहर हुआ. 30 से भी अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इराक़ में ठीक एक महीने पहले अंतरिम सरकार ने सत्ता संभाली थी जिसके बाद हुआ ये सबसे बड़ा हमला है. अंतरिम सरकार के कार्यभार संभालने के बाद से इराक़ी सुरक्षा बलों पर हुए विभिन्न हमलों में 160 से ज़्यादा इराक़ी मारे जा चुके हैं. उधर अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के सैनिकों और इराक़ी विद्रोहियों के बीच बग़दाद के निकट भीषण लड़ाई भी हुई है जिसमें सात इराक़ी जवान और कम से कम 35 विद्रोही मारे गए हैं. विस्फोट
पुलिस का कहना है कि विस्फोटकों से भरी एक कार बक़ूबा के अल नजदा थाने की दीवार से टकराई जिसके बाद ज़बरदस्त विस्फोट हुआ. विस्फोट के समय वहाँ काफ़ी भीड़ थी क्योंकि बहुत से युवक पुलिस में भर्ती होने के लिए एकत्र थे. एक मिनिबस विस्फोट की चपेट में आ गई जिससे उसमें बैठे 20 से भी अधिक लोग मारे गए. अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के ख़िलाफ़ बक़ूबा में अक्सर हमले होते रहते हैं और पहले भी थानों को निशाना बनाया जाता रहा है. चूँकि इराक़ी पुलिस के पास अमरीकी गठबंधन के सैनिकों जैसे अत्याधुनिक हथियार नहीं हैं इसलिए उन पर हमला करना आसान समझा जाता है. भीषण लड़ाई उधर बग़दाद के निकट इराक़ी सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के बीच भारी लड़ाई में कम से कम सात इराक़ी जवानों के मारे जाने की ख़बर है. इराक़ी सुरक्षा बलों का सहयोग कर रही पोलैंड के सैनिक अधिकारियों ने बताया कि सुवारियाह शहर के पास हुई इस लड़ाई में बहुत से लोग घायल भी हुए हैं. एक प्रवक्ता ने बताया कि इस लड़ाई में 35 विद्रोही मारे गए हैं और लगभग 40 को पकड़ा गया है. गठबंधन सैनिकों का कहना है कि यह लड़ाई उस वक़्त शुरू हुई जब इराक़ी सुरक्षा बलों और अमरीका के विशेष सैनिकों पर हमला हुआ. उधर किरकुक के निकट एक बम धमाके में दो लोग मारे गए. आरोप है कि वे एक तेल पाइप लाइन में बम लगाते वक़्त मारे गए. किरकुक में ही एक अन्य घटना में एक इराक़ी पुलिस अधिकारी को गोली मार दी गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||