|
मरते दम तक संघर्ष करेंगे: अल सद्र | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र ने कहा है कि वे नजफ़ में मरते दम तक संघर्ष जारी रखेंगे. उन्होंने सरकार की उस मांग को भी ठुकरा दिया है कि जिसमें कहा गया था कि उनके समर्थक नजफ़ छोड़ दें. अल सद्र ने कहा कि वे और उनके समर्थक ख़ून के आख़िरी क़तरे तक नजफ़ की रक्षा करेंगे. इस बीच सोमवार को पाँचवें दिन भी नजफ़ में अमरीकी सैनिकों और सद्र समर्थकों के बीच लड़ाई जारी है. नजफ़ में सद्र समर्थकों और अमरीकी सैनिकों के बीच लड़ाई पिछले गुरुवार को शुरू हुई थी. इसके साथ ही जून में दोनों पक्षों के बीच हुआ संघर्ष विराम समझौता भी टूट गया था. रविवार को इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने नजफ़ का दौरा करके सद्र समर्थकों से हथियार डालने की अपील की थी. लेकिन मुक़्तदा अल सद्र ने अलावी की अपील को ठुकराते हुए कहा कि उनके समर्थक संघर्ष जारी रखेंगे. सद्र ने कहा, "इन लोगों को अब मेहदी सेना के लड़ाके मत कहिए. इन्हें नजफ़ का रक्षक कहिए." पिछले पाँच दिनों से चल रही हिंसा में कितने लोग मारे गए हैं इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन एक अनाम अमरीकी सैनिक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया है कि पिछले पाँच दिनों से चल रहे संघर्ष में 360 लड़ाके मारे गए हैं. दूसरी ओर राजधानी बग़दाद के उत्तरी शहर बक़ूबा के निकट एक कार बम विस्फोट में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की ख़बर है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||