|
नजफ़ में भीषण संघर्ष जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी शहर नजफ़ में अमरीकी सेना और शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों के बीच लड़ाई फिर भड़क उठी है. शुक्रवार सुबह अमरीकी हेलिकॉप्टरों ने एक क़ब्रिस्तान में छिपे शिया विद्रोहियों पर रॉकेटों से हमला किया. बग़दाद के एक इलाक़े सद्र सिटी में भी भारी लड़ाई हो रही है. शहर से भारी धुआँ उठता देखा गया है और तीस से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बर है. अमरीकी सेनाओं का कहना है कि लड़ाई में दो दिन में कम से कम 300 शिया लड़ाके मारे गए हैं लेकिन शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के एक प्रवक्ता ने कहा कि देश भर में उनके 36 समर्थक मारे गए हैं. अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि कम-से-कम 10 लोग मारे गए हैं. इराक़ी शहरों नसीरिया और समारा में भी हिंसा होने की ख़बर है और वहाँ भी कई इराक़ी मारे गए हैं. ताज़ा हिंसा शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अमरीकी सेना के साथ जून महीने में हुए संघर्षविराम को बहाल किया जा सकेगा बशर्ते कि अमरीकी सेना हमले बंद कर दे. ताज़ा संघर्ष ताज़ा हिंसा बुधवार रात से शुरू हुई जब नजफ़ में शिया विद्रोहियों और अमरीकी सेना के बीच फिर से संघर्ष शुरू हुआ.
इसी साल जून के बाद से वहाँ हुआ ये सबसे बड़ा संघर्ष था. अमरीकी सेना ने कहा है कि इस संघर्ष में उनके दो सैनिक मारे गए. इस हिंसा में सात इराक़ी भी मारे गए. विद्रोहियों ने अमरीका का एक हेलिकॉप्टर भी गिरा दिया जिससे दोनों चालक घायल हो गए. इसके बाद गुरूवार को ही मुक़्तदा अल सद्र ने नजफ़ में संघर्षविराम बहाल करने की अपील की थी. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ताज़ा हिंसा के थमने के आसार कम हैं क्योंकि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर हिंसा शुरू करने का आरोप मढ़ रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||