|
मूसल में संघर्ष, 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के उत्तरी शहर मूसल में इराक़ी सुरक्षाबलों के गश्ती दल और चरमपंथियों के बीच हुए संघर्ष में कम से कम बारह लोग मारे गए हैं. रिपोर्टों के अनुसार लड़ाई दोपहर को शुरु हुई और शहर के कई हिस्सों में चलती रही. इराक़ी अंतरिम सरकार के दो महीने पहले सत्ता में आने के बाद से यह पहला मौका है जब स्थानीय सुरक्षाबल बिना किसी अमरीकी सैनिक की मौजूदगी के विद्रोहियों के साथ लड़ते देखे गए. रिपोर्टों के अनुसार मोसूल में दोपहर को लड़ाई शुरु हो गई. शहर के निवासियों का कहना है कि चारों तरफ़ से गोलीबारी और धमाकों की आवाजें आ रही थीं. स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और तीस से ज्यादा घायल हो गए हैं. इराकी पुलिस इससे पहले भी वहां के चरमपंथियों से संघर्ष करती रही है लेकिन हमेशा अमरीकी सैनिकों की सहायता उसके पास होती थी. लेकिन पिछले एक महीने से देखा जा रहा है कि बहुराष्ट्रीय सेनाएँ संघर्ष से अपने आप को दूर रख कर इराकी सुरक्षा बलों को विद्रोहियों से निपटने दे रही है. मगर विश्लेषक बार-बार यह चेतावनी दे रहे हैं कि अगर चरमपंथियों को मुख्य धारा की राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया तो यह संघर्ष गृहयुद्ध का रूप धारण कर लेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||