|
ग़ज़ा में इसराइली सेना की कार्रवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना ग़ज़ा के उत्तरी नगर बेत हनून के बीच तक पहुँच गई हैं और फ़लस्तीनी हथियारबंद लोगों के साथ उनका संघर्ष हुआ है. डॉक्टरों के अनुसार एक फ़लस्तीनी व्यक्ति इसमें गंभीर रूप से घायल हुआ है और अस्पताल में भर्ती है. प्रत्यक्षदर्शियों का ये भी कहना है कि एक इसराइली हेलिकॉप्टर ने ग़ज़ा शहर के निकट एक घर पर मिसाइलें दाग़ी हैं. इसराइल की ओर से इस ख़बर की पुष्टि नहीं हुई है मगर सेना काफ़ी समय से शहर में निशाने साधती रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार पूर्वी ज़ैतून ज़िले में दोपहर बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ और एक दोमंज़िला इमारत में आग लग गई. फ़लस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार हमले के समय घर खाली था और पास से गुज़र रहे दो लोग इसमें घायल हुए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बेत हनून में इसराइली सेना शहर के बीचोबीच तक पहुँच गई हैं. बताया जा रहा है कि ऐसा इसराइल के विरुद्ध रॉकेटों से हो रहे हमले रोकने के अभियान के तहत किया गया है. बेत हनून के मेयर इब्राहिम हमाद का कहना है कि इसराइली बुलडोज़रों ने सैकड़ों एकड़ की कृषियोग्य भूमि नष्ट कर दी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||