|
बग़दाद में ज़बरदस्त विस्फोट, 10 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के बीचोबीच एक ज़बरदस्त विस्फोट हुआ है. इसमें कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. 'ग्रीन ज़ोन' नाम से प्रसिद्ध ये क्षेत्र काफ़ी सुरक्षा वाला है और यहाँ हवा में काला धुआँ उठता देखा जा रहा है. चालीस अन्य लोग घायल हुए हैं. ये हमला इराक़ की अंतरिम सरकार के साथ ही अमरीका और ब्रिटेन के दूतावासों के पास हुआ है. इराक़ी प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने कहा है कि ये विस्फोट हाल ही में हुई कुछ गिरफ़्तारों का नतीजा है. उस समय लोग इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए कतार में खड़े थे. बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार विस्फोट उनसे सिर्फ़ 50 मीटर की दूरी पर हुआ और उस समय वह भी उस क्षेत्र में प्रवेश के लिए खड़े थे. बम विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार सुबह सवा नौ बजे हुआ. इसके बाद गोलियाँ चलने और अफ़रातफ़री के माहौल की ख़बर है. जून तक ये इलाक़ा अमरीका के नेतृत्व वाले प्रशासन का मुख्यालय हुआ करता था. विस्फोट के समय वहाँ ऑफ़िसों में काम करने वालों के साथ ही सफ़ाईकर्मी और पत्रकार भी मौजूद थे. बीबीसी संवाददाता के अनुसार घटनास्थल पर लोगों के क्षतविक्षत शव इधर उधर बिखरे हैं. मलबे से चार शव निकाले गए हैं. अन्य प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक आदमी लहूलुहान छाती लिए विस्फोटस्थल से जाता दिखा. मई में इसी क्षेत्र के पास हुए एक विस्फोट में तत्कालीन शासकीय परिषद के प्रमुख की हत्या हो गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||