|
ख़ुफ़िया तंत्र की बेहतरी ज़रूरी-बुश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि ख़ुफ़िया एजेंसियों को बेहतर बनाने की ज़रुरत है और वे ख़ुफ़िया सेवाओं में सुधार के लिए संसद के साथ काम करने को तैयार हैं. संसद की एक समिति की रिपोर्ट में इराक़ के मामले में ख़ुफ़िया एजेंसियों की कड़ी आलोचना के बाद राष्ट्रपति बुश ने यह बात कही है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इराक़ में महाविनाश के हथियार होने की संभावनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर बताया. इसके बाद राष्ट्रपति बुश ने एक बार फिर इराक़ पर हमले को सही ठहराया है. उन्होंने संसदीय समिति की रिपोर्ट को उपयोगी बताते हुए कहा है कि वे जानना चाहते हैं कि भविष्य में ख़ुफ़िया एजेंसियों को किस तरह बेहतर बनाया जा सकता है. दोष और ज़िम्मेदारी लेकिन इस बीच व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अब इराक़ युद्ध के लिए एक दूसरे पर ऊँगली उठाना बंद करना चाहिए. उधर राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जॉन कैरी ने कहा है कि जिस तरह से इराक़ के मामले में ख़ुफ़िया एजेंसियों को दोषी ठहराया गया है उससे राष्ट्रपति बुश को मौक़ा मिल गया है कि वे अपनी ग़लतियों ज़िम्मेदारी न लें. डेमोक्रेट्स को इस रिपोर्ट की दूसरी किस्त के भी लेकर शिकायतें हैं क्योंकि उसके नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव के पहले आने की उम्मीद नहीं है. दूसरी किस्त में इस बात की जाँच रिपोर्ट आनी है कि क्या ख़ुफ़िया एजेंसियों को राजनीतिज्ञों ने प्रभावित किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||