BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 फ़रवरी, 2004 को 08:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टेनेट ने ख़ुफ़िया सूचनाओं की हिमायत की
डेविड के
डेविड के इराक़ में हथियार मिलने की संभावना से इनकार कर चुके हैं
अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के निदेशक जॉर्ज टेनेट ने इराक़ पर हमले के लिए इस्तेमाल की गई ख़ुफ़िया जानकारी एकत्र किए जाने के तरीक़े को सही ठहराया है.

उधर अमरीका के पूर्व प्रमुख हथियार निरीक्षक डेविड के ने कहा है कि हो सकता है कि सरकार ने इराक़ पर हमले करने से पहले कुछ ख़ुफ़िया सूचनाओं को नज़रअंदाज़ कर दिया हो.

डेविड के ने कहा, "ऐसा नज़र आता है कि ख़ुफ़िया एजेंसियाँ व्हाइट हाउस को बता कुछ रही थीं और व्हाइट हाउस सुना कुछ और रहा था."

बीबीसी के वाशिंगटन संवाददाता का कहना है कि हालाँकि डेविड के इराक़ पर हुए हमले को सही मानते हैं लेकिन उनके ऐसे शब्दों का इस्तेमाल डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति चुनावों में कर सकती है.

टेनेट

टेनेट ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षा अधिकारियों को कोई यह नहीं बताता कि क्या और कैसे कहा जाए.

"हम हमेशा जैसा देखते हैं उसे वैसा ही बताते हैं."

टेनेट ने कहा कि ख़ुफ़िया एजेंसियों ने यह कभी नहीं कहा था कि सद्दाम हुसैन से कोई तात्कालिक ख़तरा था लेकिन भविष्य में उनसे ख़तरे के बारे में आशंका ज़रूर जताई थी.

उन्होंने कहा कि ख़ुफ़िया एजेंसियों का विश्वास ता कि इराक़ में महाविनाश के हथियार मौजूद हैं और उनकी तलाश की जानी चाहिए.

ग़ौरतलब है कि इराक़ में महाविनाश के हथियारों के बारे में ख़ुफ़िया सूचनाओं की गुणवत्ता की जाँच के लिए बुश प्रशासन ने एक जाँच आयोग गठित किया है.

जॉर्ज टेनेट
टेनेट ने ख़ुफ़िया सूचनाओं को सही ठहराया

बहुत से सीनेटरों ने आरोप लगाया है कि इराक़ में महाविनाश के हथियारों के बारे में ख़ुफ़िया सूचनाएं ग़लत थी क्योंकि अभी तक वहाँ इस तरह के कोई हथियार नहीं मिले हैं.

इराक़ में महाविनाश के हथियारों की तलाश के लिए गठित किए गए सर्वे ग्रुप के अध्यक्ष और अमरीका के मुख्य हथियार निरीक्षक डेविड के काँग्रेस को बता चुके हैं कि इराक़ में ऐसे हथियार मिलने की संभावना नहीं के बराबर है.

डेविड के ने भी ख़ुफ़िया सूचनाओं की जाँच कराने जाने की हिमायत की थी जिसके बाद राष्ट्रपति बुश ने यह जाँच कराने की घोषणा की है.

डेविड के ने यह भी माँग की थी कि एक स्वतंत्र आयोग इस पहलू की भी जाँच करे कि क्या इराक़ पर हमले का मामला मज़बूत बनाने के लिए क्या ख़ुफ़िया सूचनाओं का राजनीतिक दुरुपयोग किया गया.

जॉर्ज टेनेट ने यह जाँच कराए जाने के सरकार के फ़ैसले का समर्थन किया है.

वाशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता एडम ब्रुक्स का कहना है कि जॉर्ज टेनेट का यह बयान जाँच शुरू होने से पहले ख़ुफ़िया एजेंसियों के काम के बारे में कुछ रेखाएं खींचना है.

बुश

अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि अमरीका ने इराक़ पर हमला कर बिल्कुल सही काम किया.

दक्षिण कैरोलिना में गुरुवार को उन्होंने कहा कि सद्दाम हुसैन के पास भारी तबाही वाले हथियार बनाने की तकनीक थी और वे इसका इस्तेमाल भी कर सकते थे.

उन्होंने कहा, "उस समय मेरे पास जो जानकारी थी और आज जो मुझे पता है उससे मैं यही कह सकता हूँ कि अमरीका ने इराक़ में सही काम किया."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>