BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 जुलाई, 2004 को 13:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसराइल 'परमाणु मुक्त क्षेत्र' के पक्ष में
अरियल शेरॉन
शेरॉन फ़िलहाल अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं कर सकते
अंतररष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई ने कहा है कि इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन भविष्य में मध्य पूर्व को परमाणु मुक्त क्षेत्र बनाए जाने के पक्ष में हैं. लेकिन वे फ़िलहाल अपनी नीति में परिवर्तन नहीं कर सकते.

समझा जाता है कि इसराइल के पास परमाणु हथियार हैं लेकिन उसने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया है.

अरियल शेरॉन ने परमाणु मुक्त क्षेत्र की बात तो स्वीकार की लेकिन केवल उस स्थिति में जब पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित हो जाए.

इसराइल का यह बयान उसकी पुरानी नीति से अलग नहीं है लेकिन बारादेई को इसमें आशा की एक किरण दिखाई दे रही है.

उनका कहना है कि निशस्त्रीकरण की बातचीत शांति प्रक्रिया के साथ हो तो बेहतर है.

हालाँकि इसराइल ने कभी स्वीकार नहीं किया है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं और न ही परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किये हैं.

परमाणु हथियार

इसराइलियों का कहना है कि जब तक उन्हे मध्य पूर्व के अपने पड़ोसियों से ख़तरा है उनकी नीति में कोई परिवर्तन नहीं आएगा.

News image
अल बारादेई ने प्रधानमंत्री शेरॉन से मुलाक़ात की

उन्हे लगता है कि ईरान परमाणु बम बना रहा है. लेकिन मिस्र की परमाणु एजेंसी के पूर्व प्रमुख डॉ फ़ौजी हम्माद का कहना है कि ईरान का मामला नया है.

हम्माद ने कहा, "आईएईए को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं कि ईरान के पास परमाणु हथियार हैं या उन्हे बनाने की क्षमता है. भले ही इसराइली ये दावा करते हैं लेकिन किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन ने हमें ये नहीं बताया है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम सैनिक कार्यक्रम है."

फिर भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है और इसराइल का तर्क है कि उसे अपनी सुरक्षा के लिये परमाणु क्षमता विकसित करने का पूरा अधिकार है.

समझा जाता है कि इसराइल का परमाणु कार्यक्रम पचास के दशक में शुरु हुआ था. और तब से इसराइल पूरी तरह परमाणु क्षमता संपन्न देश बन चुका है.

कहा जाता है कि उसके पास क़रीब दो सौ परमाणु अस्त्र हैं, जिन्हे वह दूर तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों से या अति आधुनिक लड़ाकू विमानों से दाग़ सकता है.

ऐसी ख़बरें भी हैं कि इसराइल पनडुब्बी से दाग़ी जाने वाली मिसाइलें विकसित कर रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>