|
'शेरॉन के ख़िलाफ़ मुक़दमा नहीं चलेगा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल के प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मुक़दमा नहीं चलाया जाएगा. इसराइली टीवी ने यह ख़बर दी है. चैनल टेन के मुताबिक़ देश के अटॉर्नी जनरल ने यह फ़ैसला किया है कि प्रधानमंत्री शेरॉन के ख़िलाफ़ इतने सबूत नहीं हैं कि उनके ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाया जाए. प्रधानमंत्री शेरॉन और उनके बेटे पर ये आरोप थे कि उन्होंने एक इसराइली व्यवसायी को सरकार की तरफ़ कुछ रियायतें दीं और उनके बदले में रिश्वत ली. इसराइली अधिकारियों ने अभी इस ख़बर पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इसराइल का न्याय मंत्रालय इस मामले की जाँच कर रहा है. प्रधानमंत्री अरियल शेरॉन के बेटे पर ये आरोप है कि उन्होंने एक व्यवसायी डेविड अप्पेल से लाखों डॉलर लिए थे. डेविड अप्पेल एक पर्यटक केंद्र पर ग्रीक आईलैंड बनाना चाहते थे. हालाँकि यह परियोजना कभी पूरी नहीं हुई. शेरॉन उस समय विदेश मंत्री थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का लाभ उठाकर यूनान सरकार से इस परियोजना को पास कराने की कोशिश कर रहे थे. जानकारों का कहना था कि अगर शेरॉन के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने को मंज़ूरी मिल जाती तो उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ता. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||