BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 जून, 2004 को 07:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन और ईरान के रिश्तों में तनाव

स्ट्रॉ और ख़राज़ी
ब्रिटेन और ईरान के रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं
ब्रिटेन और ईरान के बीच रिश्ते यूँ तो हमेशा से ही नाज़ुक़ रहे हैं मगर ईरान के परमाणु कार्यक्रम और मानवाधिकारों को लेकर ये ख़ासतौर पर तनावग्रस्त चल रहे हैं.

ब्रिटेन कई महीनों से ईरान के साथ रिश्ते संतुलित ढंग से चलाने की कोशिश कर रहा है.

दक्षिणी इराक़ में ब्रितानी फ़ौजों को ईरान के साथ सीमा तनाव को कम से कम रखने का आदेश दिया गया है.

सीमा का ये तनाव शत अल-अरब में ही सबसे ज़्यादा है जो कि ईरान की खाड़ी में इराक़ के प्रवेश का मुख्य मार्ग है. इसके अलावा ये ही ईरान और इराक़ के बीच 1980 के दशक में लगभग आठ साल चले संघर्ष की वजह भी थी.

सोमवार को जो भी घटना हुई उसके पीछे क्या है ये तो बहुत स्पष्ट नहीं है मगर हो सकता है ये अमरीकी नेतृत्व वाली फ़ौजों पर इस दबाव का नतीजा हो कि इराक़ में सीमा पार से हो रही तस्करी को रोकने की कोशिश की जाए.

अब अगर ब्रितानी गश्ती दल के रास्ता भटक कर दूर तक चले आने के पीछे मामला ये ही है तो ब्रितानी राजनयिक निश्चित रूप से किसी हल की उम्मीद कर सकते हैं.

बढ़ता तनाव

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु ऊर्जा एजेंसी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने पिछले ही सप्ताह ईरान की आलोचना की थी. इसमें कहा गया था कि ईरान ने संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों के साथ पूरी तरह सहयोग नहीं किया है.

इस पर ईरान नाराज़ हो गया था.

इसके बाद जब यूरोपीय संघ ने ईरान में मानवाधिकारों के मसले पर इस सप्ताह टिप्पणी की तो मामला भला इतना आसान कैसे रह जाएगा.

वैसे अभी तक ये कोई नहीं कह रहा है कि राजनयिक रूप से प्रतिशोध लेने का ये ईरान का जानबूझकर उठाया हुआ क़दम है मगर चिंता ये ज़रूर बनी हुई है कि ये एक गंभीर संकट का रूप ले सकता है.

ख़ासतौर पर तब जबकि ईरान और ब्रिटेन के बीच रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हों.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>