BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 जून, 2004 को 02:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोरिया तनाव कम करने पर राज़ी
कोरियाई सैनिक अधिकारी
कोरियाई सैनिक अधिकारियों के बीच बातचीत हुई
उत्तर और दक्षिण कोरिया सैनिक तनाव कम करने के लिए सिद्धांत रूप में राज़ी हो गए हैं.

दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद संयुक्त वक्तव्य जारी हुआ है.

कोरियाई युद्ध के बाद पिछले सप्ताह पहली बार दोनों देशों के बीच सीधे तौर पर उच्च स्तरीय संपर्क हुआ था.

उत्तरी कोरिया के एक जनरल के नेतृत्व में सैनिक प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया गया जहाँ के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एक एडमिरल के पास था.

लगभग 20 घंटे की बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने कहा कि वे सिद्धांत रूप से समझौते पर सहमत हैं.

उत्तर कोरिया आख़िरकार इस बात पर राज़ी हो गया कि दोनों देशों की नौसेना के बीच टेलीफ़ोन हॉटलाइन हो और रेडियो फ़्रीक्वेंसी भी मिले.

वैसे उत्तर कोरिया का कहना था कि पहले प्रमुख समस्याओं पर बातचीत हो जाए जिसमें पश्चिमी तट पर विवादास्पद सीमा की बात प्रमुख है.

और ब्यौरे तय करने के लिए फिर बातचीत होगी.

ये समझौता दक्षिणी कोरिया सरकार के लिए एक प्रमुख उपलब्धि की तरह होगा क्योंकि वह उत्तर कोरिया के साथ संबंध ठीक करने की नीति पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.

अब तक उत्तर कोरिया अत्यधिक संवेदनशील सुरक्षात्मक मसलों पर चर्चा नहीं करता है और आर्थिक संबंध सुधारने पर ही ज़ोर देता रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>