|
सद्र के प्रस्ताव पर सहमति के संकेत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐसा लगता है कि इराक़ में अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने विद्रोही शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के नज़फ़ में युद्ध रोकने के प्रस्ताव का समर्थन करने का निर्णय ले लिया है. हालांकि अमरीका की ओर से अभी तक कोई अधिकृत बयान नहीं आया है लेकिन एक वरिष्ठ इराक़ी अधिकारी ने कहा है कि वे मानते हैं कि अमरीका इस प्रस्ताव को मान जाएगा. इराक़ में विद्रोही शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र ने पवित्र शहर नजफ़ से अपने सशस्त्र समर्थकों को बाहर निकालने का प्रस्ताव किया है जहाँ उनकी अमरीकी सैनिकों से भिड़ंत हो रही है. उनके समर्थक गत अप्रैल से अमरीकी नेतृत्व वाली सेना के ख़िलाफ़ हथियार उठाए हुए हैं और सेना के साथ उनकी कई ख़ूनी झड़पें हो चुकी हैं. बग़दाद में बीबीसी के संवाददाता कैरोलिन हावली का कहना है कि इस प्रस्ताव को लेकर अमरीका पहले के प्रस्तावों की तुलना में गंभीर दिखाई दे रहा है. संवाददाता का कहना है कि अमरीका चाहता है कि 30 जून को अंतरिम इराक़ी सरकार को सत्ता सौंपने से पहले नज़फ़ की समस्या का हल निकल आए. प्रस्ताव इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मौफ़ाक़ अल-रुबाई ने कहा है कि सद्र के समर्थक लड़ाके नजफ़ का नियंत्रण स्थानीय पुलिस को सौंप देंगे. लेकिन ख़बरों के अनुसार सद्र ने अपनी पेशकश के साथ शर्त लगाई है कि अमरीकी सैनिक भी नजफ़ स्थित अपने ठिकानों को ख़ाली करें. ऐसी भी ख़बरें हैं कि सद्र ने अपने ख़िलाफ़ जारी हत्या के एक मामले की जाँच भी रोके जाने की माँग की है. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता दुमीता लूथरा के अनुसार मुक़्तदा अल सद्र पहले भी इस तरह की पेशकश कर चुके हैं लेकिन अमरीका उनके साथ कोई सौदा करने से इनकार करता रहा है. हत्या का मामला अमरीकी सैनिक पिछले साल अप्रैल में एक शिया नेता ही हत्या के मामले में मुक़्तदा अल सद्र तलाश कर रहे हैं. अमरीकी सैनिक इस साल अप्रैल से ही सद्र के लड़ाकों को परास्त करने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों के दौरान नजफ़ में दोनों पक्षों के बीच जम कर संघर्ष हुआ है. बुधवार को अमरीकी सैनिकों ने मुक़्तदा अल सद्र के एक निकट सहयोगी और रिश्तेदार सैयद रियाद अल-नूरी को पकड़ लिया था. उन्हें नजफ़ में गिरफ़्तार किया गया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||