|
बुश की इराक़ योजना का ऐलान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ में अपने देश की भूमिका की ज़ोरदार करते हुए कई घोषणाएँ की हैं. उन्होंने पेन्सिल्वेनिया स्थित आर्मी वार कॉलेज में एक संबोधन में कहा कि अमरीका इराक़ में तब तक डटा रहेगा जब तक कि वहाँ आज़ादी नहीं आ जाती और लोकतंत्र स्थापित नहीं हो जाता. उन्होंने चेतावनी दी कि इराक़ में स्थिति और हिंसक हो सकती है लेकिन अमरीका की अगुआई वाली सेना का विरोध करनेवालों को हरा दिया जाएगा. बुश ने कहा, "इराक़ी जैसे-जैसे अपनी सरकार के निकट पहुँच रहे हैं वैसे-वैसे आतंकवादी भी और सक्रिय तथा और निर्मम होते जा रहे हैं." अमरीकी राष्ट्रपति ने इराक़ के भविष्य के बारे में कई घोषणाएँ भी कीं. पाँच सूत्री योजना राष्ट्रपति बुश ने इराक़ के बारे में पाँच सूत्री योजना की घोषणा की और कहा कि जून के अंत तक इराक़ी लोगों को सत्ता पूरी तरह सौंप दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इराक़ में 30 जून के बाद एक अंतरिम सरकार अस्तित्व में आएगी जो चुनाव होने तक देश का शासन संभालेगी. इस अंतरिम सरकार में एक राष्ट्रपति, दो उपराष्ट्रपति, एक प्रधानमंत्री और 26 मंत्री होंगे. बुश ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत लख़दर ब्राहिमी इराक़ की भावी अंतरिम सरकार की रूपरेखा तय करने में जुटे हुए हैं. बुश ने कहा, "विशेष दूत इस सप्ताह इराक़ की अंतरिम सरकार के सदस्यों के नामों की घोषणा कर देंगे." उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार इराक़ में तब तक शासन करेगी जब तक कि वहाँ चुनाव नहीं हो जाते. अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में इराक़ की बहुचर्चित अबू ग़रेब जेल को तोड़े जाने की योजना का भी ऐलान किया. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इराक़ में बदलाव की प्रक्रिया में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. सेना उन्होंने कहा कि इराक़ में जारी अस्थिरता को देखते हुए अमरीका वहाँ अपने सैनिकों को तब तक रखेगा जब तक कि उनकी ज़रूरत होगी. बुश ने कहा कि इराक़ में मौजूद गठबंधन सेना का नेतृत्व एकीकृत कमान के पास रहेगा मगर वहाँ मौजूद अमरीकी सैनिकों का नेतृत्व अमरीकी कमांडर ही करेंगे. उन्होंने कहा कि अमरीकी सेना का इराक़ पर क़ब्ज़े का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा, "अंतरिम सरकार आने पर इराक़ी जब कोई स्कूल बनाएंगे या किसी पुल की मरम्मत करेंगे तो उन्हें पता होगा कि वे अमरीकी गठबंधन वाली सरकार के लिए नहीं बल्कि अपने लिए काम कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि इराक़ अभी एक कठिन दौर से गुज़र रहा है और आगे की राह मुश्किल ज़रूर लगती है मगर अमरीका अपने शत्रुओं को हराने और इराक़ में लोकतंत्र लाने के लिए प्रतिबद्ध है. बुश ने अपने भाषण का अंत इराक़ में नाकामी की किसी भी संभावना से इनकार करते हुए किया. बीबीसी के वाशिंगटन संवाददाता ने बुश के वक्तव्यों को एक राजनीतिक भाषण बताया है. अमरीका में इस वर्ष चुनाव होने हैं और जनमत सर्वेक्षणों में ऐसा बताया जा रहा है कि बुश की लोकप्रियता अपने न्यूनतम स्तर पर चली गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||