|
'अमरीकी नागरिक इसराइल जाने से बचें' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका सरकार ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे इसराइल जाने से बचें और गज़ा पट्टी से तुरंत बाहर निकल जाएँ. अमरीकी विदेश मंत्रालय के अनुसार ये क़दम फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास की धमकी को ध्यान में रखकर उठाया गया है. पिछले कुछ अर्से में हमास के दो शीर्ष नेता मारे गए और अमरीका का कहना है कि हालात ठीक नहीं हैं और कभी भी कुछ हो सकता है. गज़ा पट्टी में पिछले वर्ष अक्तूबर में अमरीका के एक कूटनीतिक काफ़िले पर हमला हुआ थी जिसमें तीन अमरीकी सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है,"विदेश मंत्रालय ये चेतावनी देता है कि गज़ा पट्टी से अमरीकी नागरिक फ़ौरन बाहर निकल जाएँ और इसराइल, गज़ा और पश्चिमी तट की यात्रा करने से बचें". बयान में कहा गया है कि हमास और कुछ दूसरे चरमपंथी संगठनों ने बदला लेने की बात की है जिसके लिए अपहरण भी किए जा सकते हैं. आगे बयान में सलाह दी गई है,"अमरीकी नागरिकों को जहाँ तक मुमकिन हो, सार्वजनिक स्थानों, जैसे रेस्त्रां, कैफ़े, बाज़ार, फ़ुटपाथ, बसों, बस अड्डों और दूसरी भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए". अमरीका सरकार ने 23 मार्च को हमास के शीर्ष नेता शेख अहमद यासीन की हत्या के बाद भी चेतावनी जारी की थी. अब नई चेतावनी जारी की गई है जिसमें 17 अप्रैल को हमास के नए नेता अब्दुल अज़ीज़ रनतीसी की हत्या का ज़िक्र किया गया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||