BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में नए झंडे को मंज़ूरी
इराक़ का नया झंडा
नए झंडे को इस सप्ताह जारी किया जाएगा जिसके बाद ये सरकारी भवनों पर नज़र आएँगे
इराक़ में अधिकारियों का कहना है कि अमरीका की ओर से नियुक्त अंतरिम परिषद ने देश के एक नए झंडे को स्वीकृति दे दी है.

इस झंडे में सफ़ेद पृष्ठभूमि में एक हल्के नीले रंग का आधा चाँद है और नीचे की ओर दो नीली लाइनों के बीच एक पीली पट्टी बनी हुई है.

अंतरिम परिषद के एक प्रवक्ता हमीद अल काफ़ेई ने बताया कि नए झंडे से देश में एक 'नए युग' की शुरूआत हुई है.

 मुझे लगता है कि इस नए झंडे को तब तक मंज़ूरी नहीं दी जानी चाहिए थी जब तक कि हम नई संसद गठित नहीं कर लेते
अंतरिम परिषद के एक सदस्य

उन्होंने बताया कि इस झंडे को औपचारिक तौर पर इस सप्ताह जारी किया जाएगा और अगले कुछ दिनों में ये झंडा सरकारी इमारतों पर नज़र आएगा.

मगर परिषद के एक और सदस्य ने कहा कि इराक़ के सामने अभी और बड़े मुद्दे हैं जिनपर ध्यान दिया जाना बाक़ी है.

झंडा

इराक़ के नए झंडे में अर्धचंद्र इस्लाम का प्रतीक है जबकि नीली रेखाएँ दजला और फ़ुरात नदियों को दर्शाती हैं.

पीली पट्टी कुर्द अल्पसंख्यकों की प्रतीक है.

News image
सद्दाम हुसैन के शासन के वक़्त का इराक़ी झंडा

इराक़ के एक अख़बार अल सबाह ने इस झंडे की तस्वीर छापी है और लिखा है कि 30 से भी अधिक डिज़ाइनों में से इस झंडे को छाँटा गया.

सद्दाम हुसैन के समय इराक़ के झंडे में ऊपर और नीचे की तरफ़ लाल और काली पट्टियाँ थीं जिनके बीच एक सफ़ेद पट्टी थी और उनपर तीन हरे सितारे बने थे.

1980 के इरान-इराक़ युद्ध के समय सद्दाम हुसैन ने झेंडे पर अरबी भाषा में 'अल्लाहो अकबर' छपवा दिया था.

प्रतिक्रिया

इराक़ के नए झंडे पर इराक़ियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी जा रही है.

एक स्थानीय इराक़ी ने बताया,"ये सही डिज़ाइन है क्योंकि इसमें इराक़ी समाज के सारे हिस्सों को जगह दी गई है".

मगर इराक़ी परिषद के एक सदस्य ने नए झंडे पर नाखुशी जताते हुए कहा कि झंडा बदलने से पहले इराक़ में नई निर्वाचित सरकार का इंतज़ार करना चाहिए था.

परिषद के सदस्य महमूद ओथमान ने कहा,"मुझे लगता है कि इस नए झंडे को तब तक मंज़ूरी नहीं दी जानी चाहिए थी जब तक कि हम नई संसद गठित नहीं कर लेते".

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>