BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 अप्रैल, 2004 को 02:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में तेल टर्मिनल बंद पड़े
इराक़ में हिंसा
सद्र सिटी में अमरीकी सैनिकों और विद्रोहियों के बीच झड़प की ख़बर है
इराक़ में अमरीकी सेना और इराक़ी लड़ाकों के बीच रविवार को भी भारी लड़ाई हुई है जिनमें अनेक नागरिक और एक अमरीकी सैनिक मारा गया है.

उधर बंदरगाह शहर बसरा में अब भी बिजली आपूर्ति नहीं होने की वजह तेल निर्यात का सबसे बड़ा टर्मिनल अब भी बंद पड़ा है.

इराक़ में अमरीकी सेना का कहना है कि राजधानी बग़दाद में रविवार को एक हमले में एक अमरीकी सैनिक मारा गया और तीन घायल हो गए.

अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मार्क किम्मिट ने कहा कि यह हमला सेना के एक वाहन पर किए गए इस हमले के बाद दोनों तरफ़ से गोलीबारी हुई है जिसमें कुछ नागरिकों के भी फँसे होने की ख़बरें हैं.

किम्मिट ने कहा है कि इस गोलीबारी में कुछ नागरिक मारे गए हैं लेकिन संख्या के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अमरीकी सैनिकों ने अंधाधुंध गोलीबारी की अनेक नागरिक मारे गए.

अमरीकी सेना ने यह भी कहा है कि दो दिन पहले उनके एक विमान से छोड़े गए मिसाइल से फ़लूजा के निकट एक घर में पच्चीस लड़ाके मारे गए.

उत्तरी शहर मोसूल से ख़बरें हैं कि एक अस्पताल और एक होटल की तरफ़ रॉकेट दागे गए हैं जिनमें कम से कम चार लोग मारे गए और अनेक घायल हो गए हैं.

बसरा

इराक़ की अंतरिम परिषद में तेल मंत्री इब्राहीम बहरुल उलूम ने कहा है कि बसरा के टर्मिनलों से सोमवार से पहले तेल निर्यात नहीं हो सकेगा.

बसरा के निकट हमले
तेल आपूर्ति बाधित हुई है

इराक़ के तेल निर्यातक निगम के मुखिया शमख़ी फ़राज़ ने पहले कहा था कि बसरा में दो टैंकरों ने तेल भरना शुरू कर दिया गया है और बंदरगाह में सबकुछ ठीकठाक है.

ग़ौरतलब है कि शनिवार को बसरा के पास तीन नौकाओं में धमाकों के ज़रिए आत्मघाती हमले किए गए थे.

इन हमलों के बाद बसरा में बिजली ठप हो गई थी. सुरक्षा कारणों से बसरा के तेल के टर्मिनल को बंद कर दिया गया था.

दो तेल के टर्मिनल निशाने पर थे और इन हमलों में दो अमरीकी सैनिक मारे गए थे.

अमरीकी नौसैनिक जहाज़ के चालक दल के पाँच सदस्य घायल भी हुए.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ में आर्थिक संकट पैदा करने के मक़सद से ये हमले हुए.

इससे पहले इराक़ में विभिन्न जगह रॉकेटों और बमों के ज़रिए हमले किए गए.

इन हमलों में पाँच अमरीकी सैनिकों सहित 17 लोग मारे गए. मारे गए लोगों में इराक़ी नागरिक भी शामिल थे.

राजधानी बग़दाद में हुए विस्फोटों में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की ख़बरें थीं.

उधर तिकरित में हुए एक कार बम धमाके में चार स्थानीय पुलिसकर्मी मारे गए.

बग़दाद विस्फोटों के बारे में समाचार एजेंसी एएफ़पी का कहना है कि तीन अलग-अलग विस्फोटों में 33 लोग घायल हुए.

बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता डेविड विलिस का कहना है कि सद्र सिटी में भी झड़प की ख़बर है.

कहा जा रहा है कि अमरीकी सैनिकों ने यहाँ एक मस्जिद पर धावा बोलने की कोशिश की जिसके बाद झड़प शुरू हो गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>