BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 अप्रैल, 2004 को 03:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़लूजा में फिर कार्रवाई की चेतावनी
News image
रम्सफ़ेल्ड ने सख़्त रुख़ दिखाया
अमरीकी रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि इराक़ी शहर फ़लूजा में विद्रोहियों के हथियार डालने का अनिश्चितकाल तक इंतज़ार नहीं किया जा सकता.

रम्सफ़ेल्ड फ़लूजा में शांति के लिए चल रहे प्रयासों को ज़्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं क्योंकि बातचीत में वे विद्रोही नहीं शामिल हैं जिन्होंने दो सप्ताह तक अमरीकी मरीन सैनिकों का मुक़ाबला किया.

उन्होंने कहा कि फ़लूजा में ज़्यादा दिनों तक यथास्थिति बनी नहीं रह सकती.

अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन में रम्सफ़ेल्ड ने कहा, "ठगों, हत्यारों और सद्दाम के गुर्गों को इस शहर में फलने-फूलने और शांति एवं स्वतंत्रता के प्रयासों का विरोध करने नहीं दिया जा सकता."

अमरीकी सैनिक जनरल रिचर्ड मायर्स ने भी कहा है कि फ़लूजा से निपटा जाना होगा.

 ठगों, हत्यारों और सद्दाम के गुर्गों को इस शहर में फलने-फूलने और शांति एवं स्वतंत्रता के प्रयासों का विरोध करने नहीं दिया जा सकता
डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड

अमरीका फ़लूजा में चार अमरीकी ठेकेदारों की हत्या के दोषी लोगों को सौंपे जाने की माँग कर रहा है. उसकी यह भी माँग है कि इराक़ी विद्रोही भारी हथियार छोड़ दें.

फ़लूजा में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा और अमरीका ने वहाँ आठ चरमपंथियों को मार डालने का दावा किया है.

अनधिकृत आँकड़ों के अनुसार फ़लूजा की अमरीकी घेराबंदी के दौरान 600 से ज़्यादा इराक़ी मारे जा चुके हैं.

संघर्षों में वहाँ अनेक अमरीकी सैनिक भी मारे गए हैं.

डोमिनिक सैनिक वापस होंगे

इस बीच स्पेन और होंडुरास के बाद डोमिनिक गणतंत्र ने भी इराक़ से अपने सैनिक वापस निकालने की घोषणा की है.

डोमिनिक गणतंत्र के 300 सैनिक इराक़ में तैनात हैं.

ये सैनिक स्पेनी सैनिकों के साथ-साथ तैनात किए गए थे.

स्पेन अपने 1300 से ज़्यादा और होंडुरास 350 से ज़्यादा सैनिकों की जल्दी से जल्दी इराक़ से वापसी की घोषणा पहले ही कर चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>