BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 अप्रैल, 2004 को 23:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका ने स्पेन को फटकार लगाई
News image
स्पेन के पीछे हटने से आहत हैं बुश
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ से अपने सैनिक वापस बुलाने के फ़ैसले के लिए स्पेन के प्रधानमंत्री होज़े लुईस रॉड्रिग्ज़ ज़पातेरो को लताड़ा है.

अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि ज़पातेरो के साथ पाँच मिनट की टेलीफ़ोन वार्ता के दौरान बुश ने उनके फ़ैसले पर खेद जताया.

उन्होंने स्पेनी प्रधानमंत्री को आगाह किया कि वह आगे ऐसे कदम उठाने से बचें जोकि आतंकवादियों को राहत का अहसास देते हों.

ज़पातेरो ने अपने फ़ैसले के बारे में बुश को टेलीफ़ोन किया था.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मैकक्लेलन ने कहा, "राष्ट्रपति ने स्पेनी सैनिकों की वापसी इस प्रकार होने की उम्मीद जताई है जिससे कि अमरीकी गठजोड़ की अन्य टुकड़ियों पर उसका कोई विपरीत असर नहीं पड़े."

उधर होंडुरास ने अपने सैनिकों को इराक़ से बाहर निकालने की घोषणा की है. होंडुरास के 370 सैनिक स्पेनी सैनिकों के साथ ही इराक़ में तैनात हैं.

छह सप्ताह के भीतर

इस बीच स्पेन सरकार ने उम्मीद व्यक्त की है कि सैनिकों की वापसी छह सप्ताह के भीतर हो सकती है.

 राष्ट्रपति ने स्पेनी सैनिकों की वापसी इस प्रकार होने की उम्मीद जताई है जिससे कि अमरीकी गठजोड़ की अन्य टुकड़ियों पर उसका कोई विपरीत असर नहीं पड़े
व्हाइट हाउस प्रवक्ता

रक्षा मंत्री होज़े बोनो ने सोमवार को कहा, "छह से आठ सप्ताह की बात करना ठीक नहीं होगा क्योंकि इसमें और कम समय लग सकता है."

स्पेनी प्रधानमंत्री ज़पातेरो ने घोषणा की थी कि उनके सैनिक जितना जल्दी संभव हो सकेगा, वापस हो जाएँगे.

स्पेनी विदेश मंत्री ने कहा है कि उनकी सरकार के फ़ैसले को इराक़ की स्थिति का फ़ायदा उठाने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

लेकिन वाशिंग्टन से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार अमरीका में आम तौर पर यही माना जा रहा है कि स्पेन सरकार का फ़ैसला ग़लत है और आतंकवाद के दबाव में लिया गया है.

बुश प्रशासन के नज़रिए से डेमोक्रेटिक पार्टी भी सहमत दिखती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>