|
बग़दाद में जेल पर हमले में 22 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक जेल पर तोप के गोलों से हुए हमले में 22 कैदी मारे गए हैं और 90 अन्य घायल हो गए हैं. अमरीकी सेना के अनुसार अबु ग़रैब जेल पर 12 गोले चलाए गए. अमरीकी सेना की एक प्रवक्ता ने कहा है कि जो लोग मारे गए उन्हें सेना के ख़िलाफ़ हमले करने के शक में वहाँ क़ैद किया गया था. इस जेल में लगभग 4000 ऐसे क़ैदी हैं. मंगलवार को ही इराक़ में हुई अन्य घटनाओं में अमरीकी सैनिकों ने फ़लूजा में आठ विद्रोहियों को मार डाला और उनके तीन वाहनों को तबाह कर दिया. ये घटना अमरीकी सैनिकों और इराक़ी विद्रोहियों के बीच फ़लूजा में हुए ताज़ा समझौते के बावजूद हुई है. उधर आम इराक़ी जो फ़लूजा से बाहर भाग गए थे अब वहाँ वापस आने शुरु हो गए हैं. अमरीकी सेना और सुन्नी विद्रोहियों के बीच चल रही लड़ाई के कारण ये लोग फ़लूजा से बाहर चले गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||