BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 अप्रैल, 2004 को 23:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील
बसरा में विस्फोट
विस्फोटकों से भरे तीन वाहनो से पुलिस थानों पर हमला किया गया
इराक़ में बम हमलों में कम से कम 68 लोगों के मारे जाने के बाद ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह इराक़ में लोकतंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया को पटरी से उतरने न दे.

बुधवार को बसरा शहर और उसके आसपास हुए कार बम धमाकों में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई.

मृतकों में 20 स्कूली बच्चे भी थे. लगभग 200 लोग घायल हैं जिनमें कई की हालत गंभीर है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सुनिश्चित करना चाहिए कि 'आतंकवादी' इराक़ में लोकतंत्र कायम करने की प्रतिक्रिया में अड़चने पैदा न करें.

उधर अमरीकी सेना के प्रमुख जनरल रिचर्ड मेयर्स ने चेतावनी दी है कि इराक़ में कार्रवाई करने की कीमत बढ़ती जा रही है और विद्रोह को कुचलने के लिए अतिरिक्त सैनिकों की ज़रूरत पड़ सकती है.

उनका कहना था कि इसका मतलब इराक़ में पहले तैनात सैनिकों को वापस इराक़ भेजना होगा.

उन्होंने कहा कि इराक़ में बीस हज़ार सैनिकों की तैनाती की अवधि बढ़ाई जाएगी जिसपर 70 करोड़ डॉलर खर्च होगा.

अमरीकी विदेश उपमंत्री पॉल वुल्फ़ोविट्स का कहना है कि अमरीकी सेना को इराक़ में तैनात रखने का एक महीने का खर्च 4.7 अरब डॉलर है.

प्रतिक्रिया

इस बीच डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इराक़ में कुछ दिन पहले अपहृत डेनमार्क के एक नागरिक का शव मिला है.

इराक़ की अंतरिम सरकार में गृहमंत्री समिर सुमैते ने कहा है कि चरमपंथियों ने निर्दोष बच्चों की जान लेकर एक और जनसंहार किया है.

News image
विस्फोटकों से भरी गाड़ियाँ पुलिस थानों से जा भिड़ीं

मगर उन्होंने कहा कि एक आज़ाद इराक़ के निर्माण के सपने पर कोई आँच नहीं आएगी.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने कहा है कि चरमपंथी इराक़ के लोगों को एक सुंदर और लोकतांत्रिक भविष्य से दूर रखना चाहते हैं.

शहर की सुरक्षा की देखभाल करने वाले ब्रितानी सैनिक अधिकारियों ने कहा है कि इन हमलों से गठबंधन सेना के किसी सदस्य को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा.

विस्फोट

अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को तीन विस्फोट तक़रीबन एक ही समय हुए.

उन्होंने कहा कि इन पुलिस थानों पर तीन वाहनों से हमला हुआ जिनमें विस्फोटक भरे हुए थे.

बसरा के दक्षिण में ज़ुबैर शहर में एक पुलिस अकादमी पर भी बम हमले की ख़बर आई है जिसमें दो लोग मारे गए.

हाल के दिनों में इराक़ के मध्य और दक्षिणी हिस्से में काफ़ी हिंसा हुई मगर बसरा में अपेक्षाकृत रूप से शांति बनी रही.

उधर इराक़ के मध्य स्थित सुन्नी बहुल फ़लूजा शहर में हथियारबंद लोगों ने अमरीकी सैनिकों पर ज़ोरदार हमला किया है.

अमरीका के रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने मंगलवार को चेतावनी दी थी कि गठबंधन सैनिक फ़लूजा में बंदूकधारियों के समर्पण के लिए अनिश्चितकाल तक प्रतीक्षा नहीं करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>