|
बुश ने इराक़ में सुरक्षा की समीक्षा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में सुरक्षा स्थिति को लेकर अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने मध्यपूर्व के अपने शीर्ष सैनिक जनरलों से विचार-विमर्श किया है. राष्ट्रपति बुश ने वीडियो कॉफ़्रेंसिंग के जरिए जनरल जॉन अबीज़ैद के साथ बात की. उन्होंने ख़ास तौर पर फ़लूजा में स्थिति से निपटने के बारे में सलाह-मशविरा किया. इराक़ में हिंसा की ताज़ा घटनाओं पर भी चर्चा हुई जिसमें तेल टर्मिनलों पर आत्मघाती हमले किए गए. इराक़ में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने भी फ़लूजा का दौरा किया है लेकिन अमरीकी अधिकारी यह नहीं बता रहे हैं कि उन्होंने वहाँ किससे मुलाक़ात की है. दूसरी ओर इराक़ में हिंसा की ताज़ा घटना में चार लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं. मूसल में एक अस्पताल और एक होटल पर रॉकेट से हमला हुआ. मारे गए लोगों में अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. चेतावनी अमरीकी सैनिकों ने चेतावनी दी है कि अगर वहाँ के विद्रोही अपना हथियार नहीं डालते हैं तो वे अपनी कार्रवाई फिर से शुरू कर सकते हैं.
तेल टर्मिनलों पर स्पीड वोट से हुए आत्मघाती हमलों के बाद गठबंधन के सैनिक तेल ठिकानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रहे हैं ताकि इस तरह के हमलों से निपटा जा सके. इस हमले में दो अमरीकी सैनिक भी मारे गए थे. हमले के बाद बसरा तेल टर्मिनल को बंद करना पड़ा था लेकिन अब उसे फिर से खोल दिया गया है. उधर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड ने इराक़ का अचानक दौरा किया. बग़दाद हवाई अड्डे पर वे ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों से मिले. ऑस्ट्रेलिया गठबंधन सेना में शामिल है. इस साल के आख़िर में ऑस्ट्रेलिया में भी आम चुनाव होने वाले हैं जिसमें हॉवर्ड की परीक्षा होनी है. हॉवर्ड ने इराक़ में मारे गए ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों को याद किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||