|
धमाकों से दहला इराक़, 17 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के विभिन्न इलाक़ों में रॉकेटों और बमों के ज़रिए हमले किए गए हैं. इन हमलों में पाँच अमरीकी सैनिकों सहित 17 लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में इराक़ी नागरिक भी शामिल हैं. राजधानी बग़दाद में हुए ताज़ा विस्फोटों में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर है उधर तिकरित में हुए एक कार बम धमाके में चार स्थानीय पुलिसवालों के मारे जाने की ख़बर है. जबकि बग़दाद के निकट ताजी में अमरीकी सैनिकों के ठिकाने पर रॉकेट से हुए हमले में पाँच अमरीकी सैनिक भी मारे गए हैं. बग़दाद विस्फोटों के बारे में समाचार एजेंसी एएफ़पी का कहना है कि तीन अलग-अलग विस्फोटों में 33 लोग घायल हुए हैं. बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता डेविड विलिस का कहना है कि सद्र सिटी में भी झड़प की ख़बर है. कहा जा रहा है कि अमरीकी सैनिकों ने यहाँ एक मस्जिद पर धावा बोलने की कोशिश की जिसके बाद झड़प शुरू हो गई. उधर तिकरित विस्फोट में 12 पुलिसवालों के साथ-साथ कई नागरिक भी घायल हुए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि यह विस्फोट गठबंधन सेना के एक ठिकाने के पास हुआ लेकिन अमरीकी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि धमाका एक शॉपिंग सेंटर के पास हुआ. उन्होंने कहा कि विस्फोट में कोई भी अमरीकी सैनिक नहीं मारा गया है. तिकरित पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का गृह नगर है और यहाँ अमरीकी सैनिकों पर हमले होते रहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||