|
सरकारी एजेंसी ने हादसे की पुष्टि की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया के समाचार माध्यमों ने पहली बार माना है कि चीन की सीमा के निकट रयोंगचोन स्टेशन पर भीषण रेल धमाका हुआ है. सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार लापरवाही के कारण विस्फोटक सामग्री से लदी दो रेलगाड़ियों की टक्कर हो गई जिससे बहुत नुकसान हुआ है. इससे पहले उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के एक राजनयिक को बताया था कि गुरुवार को हुए रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. ब्रितानी सरकार के अनुसार उसके राजदूत को बताया गया कि हज़ारों लोग घायल हुए हैं. दुर्घटना गुरूवार को हुई थी मगर अब भी स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पा रहा था कि ये कितनी बड़ी दुर्घटना है. सहायता की पेशकश
समाचार एजेंसी केसीएनए के माध्यम से कहा गया है कि उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से राहत की पेशकश की कदर करता है. संयुक्त राष्ट्र का एक सहायता दल ज़रूरी सामान और दवाएँ लेकर घटनास्थल पहुँच रहा है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि राहत दल पता लगाने की कोशिश करेगा कि हज़ारों घरों और इमारतों के मलबे से कितने लोगों को बचाया जा सकता है. अमरीका ने भी मदद करने की पेशकश की है. अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फ़िलहाल घायलों को क्या राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है? उत्तर कोरिया की चिकित्सा प्रणाली लगभग ध्वस्त हो चुकी है और देश में खाद्य और ऊर्जा का गंभीर संकट चल रहा है. उधर दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, रूस और ब्रिटेन ने भी सहायता देने का प्रस्ताव रखा है. घटनास्थल पर गई रेडक्रॉस की टीम ने कहा था कि 1850 घर नष्ट हो गए और 6350 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||