BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 24 अप्रैल, 2004 को 03:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सरकारी एजेंसी ने हादसे की पुष्टि की
उत्तर कोरिया को चीन से जोड़ता पुल
दोनों रेलगाड़ियाँ ईंधन से भरी थीं
उत्तर कोरिया के समाचार माध्यमों ने पहली बार माना है कि चीन की सीमा के निकट रयोंगचोन स्टेशन पर भीषण रेल धमाका हुआ है.

सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के अनुसार लापरवाही के कारण विस्फोटक सामग्री से लदी दो रेलगाड़ियों की टक्कर हो गई जिससे बहुत नुकसान हुआ है.

इससे पहले उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के एक राजनयिक को बताया था कि गुरुवार को हुए रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है.

ब्रितानी सरकार के अनुसार उसके राजदूत को बताया गया कि हज़ारों लोग घायल हुए हैं.

दुर्घटना गुरूवार को हुई थी मगर अब भी स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पा रहा था कि ये कितनी बड़ी दुर्घटना है.

सहायता की पेशकश

News image
उपग्रह से ली गई घटनास्थल की तस्वीर

समाचार एजेंसी केसीएनए के माध्यम से कहा गया है कि उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से राहत की पेशकश की कदर करता है.

संयुक्त राष्ट्र का एक सहायता दल ज़रूरी सामान और दवाएँ लेकर घटनास्थल पहुँच रहा है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि राहत दल पता लगाने की कोशिश करेगा कि हज़ारों घरों और इमारतों के मलबे से कितने लोगों को बचाया जा सकता है.

अमरीका ने भी मदद करने की पेशकश की है.

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फ़िलहाल घायलों को क्या राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है?

उत्तर कोरिया की चिकित्सा प्रणाली लगभग ध्वस्त हो चुकी है और देश में खाद्य और ऊर्जा का गंभीर संकट चल रहा है.

उधर दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, रूस और ब्रिटेन ने भी सहायता देने का प्रस्ताव रखा है.

घटनास्थल पर गई रेडक्रॉस की टीम ने कहा था कि 1850 घर नष्ट हो गए और 6350 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>