|
उत्तर कोरिया रेल हादसे में सैकड़ों मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के एक राजनयिक को बताया है कि गुरुवार को हुए रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है. ब्रितानी सरकार के अनुसार उसके राजदूत को बताया गया है कि हज़ारों लोग घायल हुए हैं. चीन की सीमा के निकट रयोंगचोन स्टेशन पर धमाका हुआ और माना जा रहा था कि ये ईंधन से भरे दो ट्रेनों के टकराने से हुआ. मगर कुछ सूत्रों के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब डायनामाइट से भरी बोगियों पर एक बिजली का तार गिर गया. दुर्घटना गुरूवार को हुई थी मगर 24 घंटों के बाद भी इस बारे में स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पा रहा था कि ये कितनी बड़ी दुर्घटना है. शुरूआती रिपोर्टों में कहा गया था कि इसमें हज़ारों लोग मारे गए हैं. दुर्घटना की पुष्टि
अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घायलों को क्या राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है क्योंकि उत्तर कोरिया की चिकित्सा प्रणाली लगभग ध्वस्त हो चुकी है और देश में खाद्य और ऊर्जा का गंभीर संकट चल रहा है. ब्रितानी विदेश विभाग के एक अधिकारी बिल रैमेल ने बताया, "हमारे राजदूत को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि मारे जाने वालों की संख्या सैकड़ों में है." रेड क्रॉस लगातार इस कोशिश में है कि उन लोगों के लिए चिकित्सा आपूर्ति पहुँचाई जाए जहाँ लोग लगातार दूसरी रात खुले में बिताने की मजबूरी में हैं. इससे पहले उत्तर कोरिया के अधिकारी कह रहे थे कि हताहतों की संख्या लगभग 3,000 तक हो सकती है. इधर दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, रूस और ब्रिटेन ने सहायता देने का प्रस्ताव रखा है. घटनास्थल पर गई रेडक्रॉस की टीम ने कहा था कि 1,850 घर नष्ट हो गए और 6,350 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||