BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 अप्रैल, 2004 को 00:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़लूजा में सिद्धांत रूप में संघर्षविराम पर सहमति
इराक़ी लड़ाके
इराक़ी लड़ाकों ने विदेशी सैनिकों पर हमले किए हैं
इराक़ में विदेशी सेनाओं और फ़लूजा के लड़ाकों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे मध्यस्थों का कहना है कि लड़ाके संघर्षविराम के लिए सिद्धांत रूप में राज़ी हो गए हैं.

इन मध्यस्थों का कहना है कि यह संघर्षविराम रविवार को स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह दस बजे शुरू होगा.

लेकिन अमरीकी नेतृत्व वाले गठजोड़ ने इस संघर्षविराम की पुष्टि नहीं की है और कहा है कि बातचीत की स्थिति पर कुछ अभी नहीं कहा जा सकता.

इराक़ की अंतरिम शासकीय परिषद के एक सदस्य महमूद उसमान ने कहा है कि फ़लूजा के लड़ाके चाहते थे कि अमरीकी सेनाएं वहाँ से हटें लेकिन अभी यह साफ़ नहीं है कि यह कैसे मुमिकन होगा.

इस बीच जिन लड़ाकों ने एक अमरीकी नागरिक को बंदी बना लिया था उन्होंने कहा है कि अगर फ़लूजा शहर की घेराबंदी ख़त्म नहीं करते हैं तो उस नागरिक को मार दिया जाएगा.

इसके लिए लड़ाकों ने रविवार को सुबह छह बजे की समय सीमा रखी है.

टेलीविज़न पर दिखाई गई तस्वीरों में यह व्यक्ति अधेड़ उम्र का है जिसका नाम थॉमस हमील बताया गया है जिसे बग़दाद और फ़लूजा के बीच के रास्ते पर एक हमले में बंदी बना लिया गया.

एक अमरीकी सैनिक अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल मार्क किम्मिट ने लड़ाकों से कहा है कि वे मार्च के अंतिम दिनों में चार अमरीकी ठेकेदारों की हत्या करने वालों को सौंप दें.

उन हत्याओं के बाद ही अमरीका ने फ़लूजा में यह कार्रवाई शुरू की थी.

लड़ाई जारी

उधर इराक़ के कई अन्य हिस्सों में विदेशी सेनाओं और लड़ाकों के बीच लड़ाई लगातार जारी है.

राजधानी बग़दाद में सुन्नी बहुल उत्तरी इलाक़े अल अज़ामिया में भी अमरीकी सैनिकों और इराक़ी लड़ाकों के बीच लड़ाई हुई है.

इराक़ में अमरीकी सैनिक

बग़दाद और फ़लूजा को जोड़ने वाले रास्ते पर भी लड़ाई की ख़बरें हैं. इस रास्ते पर विदेशी सैनिकों के एक काफ़िले पर दो दिन में दूसरी बार हमला हुआ है.

विदेशी सेनाएँ फ़लूजा पहुँचने का यह एक मुख्य रास्ता है.

बग़दाद के उत्तरी हिस्से में बलाद में अमरीकी वायु सैनिक अड्डे पर मोर्टारों से हमला किया गया है जिसमें एक अमरीकी के मारे जाने की ख़बर है.

दूसरी तरफ़ अमरीकी सैनिकों का कहना है कि उन्होंने इराक़ के पश्चिमी हिस्से में एक काफ़िले पर हमला करने वाले कम से कम दस लड़ाकों को मार दिया है.

कुत और बक़ूबा शहरों में भी लड़ाई होने की ख़बरें हैं.

सत्ता हस्तांतरण

इस बीच राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि इराक़ में सत्ता हस्तांतरण का काम 30 जून को निर्धारित समय सीमा तक हर हालत में हो जाएगा.

अपने साप्ताहिक रेडियो भाषण में बुश ने आरोप लगाया कि इराक़ में छोटे-छोटे गुट लोकतंत्र की प्रक्रिया की स्थापना में देरी करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि अमरीकी नेतृत्व वाला गठबंधन इराक़ी लोगों का हर हालत में साथ देगा और इसके लिए हर चुनौती का सामना करेगा.

अमरीका के एक प्रमुख सहयोगी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर इराक़ में गठबंधन के प्रयास नाकाम होते हैं तो वहाँ आज़ादी और धार्मिक सहिष्णुता की संभावनाएं ख़त्म हो जाएंगी.

हालाँकि उन्होंने कहा कि इराक़ में गठबंधन सेनाएँ नाकाम नहीं होंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>